यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा देश की एक ऐसी परीक्षा है जिसमे हर साल देश के लाखों कैंडिडेट्स का हिस्सा बनकर अपने आईएएस और आईपीएस बनने के सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं| और ना केवल सालों तक कैंडिडेट्स इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत और तैयारी करते हैं बल्कि इसके लिए दिन रात एक कर के कैंडिडेट्स पूरी जी जान से पढ़ाई करते हैं|

पर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की यह आईएएस और आईपीएस की कुल 3 चरणों में होने वाली परीक्षा काफी मुश्किल होती है और इसी कारण इसके लिए कैंडिडेट्स को काफी अधिक तैयारियां करनी होती हैं| कैंडिडेट को पहले के दो लिखित चरण देने के बाद इंटरव्यू के राउंड के लिए चुना जाता है जिसमें कैंडिडेट से एकेडमिक्स के अतिरिक्त जनरल नॉलेज और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल किए जाते हैं|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी इंटरव्यू राउंड के अनुसार तैयार किये गये सवाल बताने जा रहे हैं…

सवाल-कौन सा जानवर सारे काम हाथों से नहीं नाक से करता है?
जवाब- ऐसा एक ही जानवार है जो अपने सारे काम अपनी नाक से करता है वो है हाथी।

सवाल- तेलंगाना की डिमांड कैसी थी पॉलिटिकल या पब्लिक?
जवाब- ये जनता की मांग थी, इसे बाद में राजनीति की मांग की गई।

सवाल- 1 किलो शक्कर और और 1 किलो लोहे में किसका वजन ज्यादा होगा।
जवाब- दोनों का वजन बराबर ही होगा क्योंकि दोनों की क्वांटिटी (मात्रा) एक ही है।

सवाल- स्मार्ट वर्क किसे कहते हैं?
जवाब- स्मार्ट वर्क का मतलब ये नहीं होता है कि आप लगातार किताबें पढ़ते रहें। स्मार्टवर्क का मतलब है कि आप अपनी सोच को बढ़ाएं कि आप अपने काम को दूसरे कैसे अलग और जल्दी कर सकते हैं। वही स्मार्ट वर्क है।

सवाल- दो ऐसे विदेशी नेता कौन से हैं जिन्हें भारत लाकर सत्ता सौंप देनी चाहिए?
जवाब- कई नेता ऐसे हैं जिनकी ब्रांडिंग दुनियाभर में है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि दुनिया का ऐसा कोई नेता है जिसे मैं भारत लाकर सत्ता सौंप सकूं।

सवाल- पाकिस्तानियों ने भारत पर कब पुलवामा हमला किया था ?
जवाब- 14 फरवरी 2019, इसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।

सवाल- ऐतिहासिक राम मंदिर का फैसला कब हुआ ?
जवाब- 9 नवंबर 2019, सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने यह ऐतिहासिक फैसले सुनाया। अयोध्या जमीन विवाद मामला देश के सबसे लंबे चलने वाले केस में से एक रहा।

सवाल- भारत में नोटबंदी किस दिन हुई ?
जवाब- 8 नवंबर 2016, रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के संबोधन में 500 और 1000 रुपये के करेंसी नोट बंद कर दिया था। नोटबंदी को ही विमुद्रीकरण कहा जाता है।

सवाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस दिन पीएम के रूप में दूसरी बार शपथ ली थी ?
जवाब- 30 मई 2019, नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री बने हैं। ये देश की 17वीं लोकसभा है, जिसमें बीजेपी ने 303 सीटें जीती थी।

सवाल- भारत में किस दिन से कोरोनावायरस वैक्सीन लगना शुरू हुआ था ?
जवाब- 16 जनवरी 2021, इस दौरान सबसे पहले हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था।

सवाल : मानव शरीर का कौन सा अंग हर दो महीनें में बदलता रहता है?
जवाब : दिमाग

By Akash