(UPSC ) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू राउंड बेहद ही कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही अजीबोगरीब और ट्रिकी क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो कि किसी का भी दिमाग घुमा सकते हैं और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू से जुड़े कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर..

सवाल :लद्दाख एवं जास्‍कर पर्वत श्रेणियों के बीच से कौनसी नदी प्रवाहित होती है?
जवाब : सिन्‍धु

सवाल :उदयपुर की जावर खाने किसके श्रेणियों के बीच में कौनसी नदी प्रवाहित होती है?
जवाब : जिंक (जस्‍ता) के लिए

सवाल :2001 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक घना आबाद राज्‍य है?
जवाब : पश्चिम बंगाल

सवाल :भारत का मौसम मानचित्र किस प्रक्षेप पर बनाया जाता है?
जवाब : मर्केटर प्रक्षेप पर

सवाल :हवाई द्वीप की खोज किसने की थी?
जवाब : जेम्‍स कुक ने

सवाल :नाइजीरिया की राजधानी क्‍या है?
जवाब : अबूजा

सवाल :भारत में किस स्‍थान पर कॉफी तथा चाय दोनों की खेती की जाती है?
जवाब : नीलगिरी की पहाडि़यों पर

सवाल :विश्‍व में लौह-इस्‍पात का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला केन्‍द्र है?
जवाब : पिट्सबर्ग

सवाल :भारत में किस स्‍थान पर कॉफी तथा चाय दोनों की खेती की जाती है?
जवाब : नीलगिरी की पहाडि़यों पर

सवाल :विश्‍व में लौह इस्‍पात का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला केन्‍द्र है?
जवाब : पिट्सबर्ग

सवाल :उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलाने वाली काल्‍पनिक रेखा जो सूर्य के केन्‍द्र से गुजरती है, क्‍या कहलाती है?
जवाब : एपसाइड रेखा

सवाल :कृष्‍णा डेल्‍टा से गोदावरी डेल्‍टा तक का तट क्‍या कहलाता है?
जवाब : गोलकुंडा तट

सवाल :जानवरों, वनस्‍पतियों एवं सूक्ष्‍म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं?
जवाब : अवसादी

सवाल :किस निश्चित तापमान पर हवा की अधिकतम नमी धारण करने की क्षमता तथा उसमें मौजूद आर्द्रता की वास्‍तविक मात्रा के अनुपात को क्‍या कहते हैं?
जवाब : सापेक्ष आर्द्रता

 

सवाल : भारत मे सबसे पुराना मजदूर संगठन कौनसा है
जवाब :अखिल भारतीये मजदूर संघ काँग्रेस

सवाल : १९२७ मे बुर्सेल्स मे दलित राष्ट्रवादियो की कांग्रेस में राष्ट्रिय। कांग्रेस की ओर से किसने भाग लिया था
जवाब :पं. जवाहर नेहरु

सवाल : आर्य समाज की स्थापना किसने की थी
जवाब :स्वामी दयानन्द सरस्वती

सवाल : चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब : नाइट्रोजन गैस. (नाइट्रोजन गैस भरने से चिप्स कुरकुरे बने रहते हैं जबकि ऑक्सीजन गैस भरी जाए तो चिप्स जल्दी ही खराब हो जाएंगे).

सवाल : सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं?
जवाब : किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मस्जिद है. तनी मस्जिद संसार के किसी भी देश या इस्लामी मुल्कों तक में नहीं है. (तकरीबन 300000 मस्जिद है)

सवाल: क्रिकेट ओलंपिक में क्यों नहीं है, चाइना में क्यों फेमस नहीं है?
जवाब: पहली बात तो क्रिकेट का खेल ज्यादा टाइम लेने वाला खेल हैं। दूसरा, अंग्रेज जहां लंबे समय तक रहे हैं वहां क्रिकेट एक पसंदीदा खेल है।

सवाल: भूगोल पढ़ना क्यों जरूरी है?
जवाब: जहां हम रहते हैं उसके बारे में जानना, हमारे पास क्या:क्या संसाधन है। भूगोल के सहारे ही हम जान पाते हैं कि कौन सी जगह कहां पर है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो अधिक ठंड के बावजूद पिघलती है?

जवाब : मोमबत्ती

By Akash