UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सबसे अंतिम चरण यानि की इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इसमें उम्मीद्वार से काफी ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब बेहद ही सूझ बुझ से देना होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है

 

सवाल : मोती का मुख्य घटक क्या है?
जवाब : केवल कैल्शियम कार्बोनेट

सवाल : भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था?
जवाब : सर बी. एन. राव

सवाल : संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया?
जवाब : मोरारजी देसाई सरकार

सवाल : शैशवावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता क्या है
जवाब : मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार

सवाल : शैशवावस्था में सीखने की प्रक्रिया का स्वरूप होता है
जवाब :सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता होती

सवाल: किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाब:बाएं साइड का फेफड़ा छोटा होता है, ताकि दिल को जगह मिल सके.

सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं?
जवाब: एगलेट्स (Aglets)

सवाल : एक डायनेमो का उपयोग परिवर्तित करने के लिए किया जाता है
जवाब : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

सवाल : राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं?
जवाब : 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक

सवाल : राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
जवाब : राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य

सवाल : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति । वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है । संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है ।

सवाल : उस राष्ट्रपति का नाम क्या था जो एक चुनाव में हार गए और फिर बाद में निर्विरोध चुने गए?
जवाब : नीलम संजीव रेड्डी

सवाल : कछवाह वंश के किस शासक को तीन मुगल बादशाह जहाँगीर, शाहजहाँ व औरंगजेब की सेवा में रहने का अवसर मिला?
जवाब : जयसिंह प्रथम

सवाल : महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरूद्ध किससे विवाह किया
जवाब : चारूमति

सवाल : वर्तमान गणित में दशमलव प्रणाली आविष्कार का श्रेय किस युग को है
जवाब : गुप्त युग्

सवाल : इतिहासकार वी. ए. स्मिथ ने किसकी विजयों से प्रभावित होकर उसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहकर पुकारा है
जवाब : समुद्रगुप्त

सवाल : विश्व का सबसे छोटा रेपटाइल (Smallest reptile) कहाँ पाया गया है ?
जवाब : वैज्ञानिकों ने मेडागास्कर में रेपटाइल (Smallest reptile) की सबसे छोटी प्रजाति की खोज की है. यह गिरगिट की एक प्रजाति है.

सवाल : मिस यूनिवर्स 2021 का ताज किसने जीता है?
जवाब : मिस मेक्सिको Andrea Meza को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया है.

सवाल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला सत्र कहाँ आयोजित किया गया था?
जवाब : पहला INC सत्र 28-30 दिसंबर, 1885 के बीच बॉम्बे (अब मुंबई) में आयोजित किया गया था.

सवाल : प्रथम प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों में कौन से देश थे?
जवाब : स्टार्टअप इंटरनेशनल समिट में पहले सम्मेलन में BIMSTEC(बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड) राष्ट्रों की भागीदारी थी.

सवाल :वह कोन सा काम है जो पूरी दुनिया में सिर्फ रात के समय किया जाता है ?
जवाब: सोने का काम पूरी दुनिया रात में किया जाता है.

सवाल : किस जीव का दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
जवाब : चींटी

 

By Akash