आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और अपने इस सपने को साकार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं और 3 चरणों में होने वाली इस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर
सवाल ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन हैं?
जवाब कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला एथलीट हैं, जिन्होंने ओलिंपिक पदक जीता. भारतीय खेलों के लिए गौरव का पहला पल सिडनी 2000 में आया जब कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने कांस्य पदक जीता था.
सवाल -भारत ने सबसे ज्यादा मेडल किस ओलिंपिक में जीते हैं?
जवाब – भारत ने 2012 लंदन आलंपिक को पीछे छोड़ते हुए टोक्यो ओलिंपिक में 7 पदक अपने नाम किए हैं. इससे पहले लंदन ओलिंपिक में भारत के नाम कुल छह पदक थे.
सवाल – भारत ने ओलिंपिक खेलों में सर्वप्रथम भाग किस वर्ष लिया था?
जवाब- 1928 में.
सवाल – ओलिंपिक की किसी स्पर्धा के फाइनल तक पहुचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?
जवाब- पी टी उषा.
सवाल ‘निपुण’ भारत मिशन में ‘NIPUN’ का पूरा नाम क्या है?
जवाब – National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy.
सवाल – मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कौन-सा एप लॉन्च किया है?
जवाब – गरुड़ एप
सवाल – इस वर्ष ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
जवाब – सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष पूर्ण करने पर फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.
सवाल – बताइए विश्व में प्रथम रेल किस देश में चली थी ?
जवाब- विश्व की पहली रेल सेवा इंग्लैंड(1826) में शुरू हुई.
सवाल भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट टीम कप्तान कौन थे?
जवाब- टीम इंडिया ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. तब भारतीय टीम की कमान सीके नायडू ने संभाली थी.
सवाल- DSLR का पूरा नाम क्या है?
जवाब- DSLR का पूरा नाम Digital Single Lens Reflex होती है.
सवाल- CDMA पूरा नाम क्या है?
जवाब- CDMA का पूरा नाम है Code Division Multiple Access.
सवाल – बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे?
जवाब- ‘बाणभट्ट 7वीं शताब्दी के संस्कृत गद्य लेखक और कवि थे. वह राजा हर्षवर्धन के आस्थान कवि थे. उनके दो प्रमुख ग्रंथ हैं: हर्षचरितम् तथा कादम्बरी.
सवाल – रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
जवाब- बांग्लादेश
सवाल – एशिया का सबसे लंबा रेलमार्ग कौन सा है?
जवाब- ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग एशिया का सबसे बड़ा रेलमार्ग है.
सवाल – किस देश को “लिली का देश” कहा जाता है?
जवाब- कनाडा.
सवाल – कुंभलगढ़ दुर्ग की लंबाई कितनी है?
जवाब- कुंभलगढ़ दुर्ग की दीवार करीब 36 किमी लम्बी है. 1443 में राणा कुंभा ने किले का निर्माण शुरू किया था.
सवाल – अब तक खोजे जा चुके तारामंडल में सबसे बडे तारामंडल का क्या नाम है?
जवाब- हाइड्रा.
सवाल : वह क्या है जिसे बनाने वाला उसे इस्तेमाल नही करता और इस्तेमाल करने वाला देख नहीं पाता?
जवाब : कफन|