हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

 

संता समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..अंग्रेजी थोड़ा तंग थी इतने में ….
एक अमेरिकी- आर यू रिलैक्सिंग?
संता- नो डियर आई एम रमेश …
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन वहां से गुजरा-
आर यू रिलैक्सिंग?

संता चिल्लाकर- कमीने, आई एम रमेश!
फिर खिजलाकर संता वहां से उठकर दूसरी तरफ चला गया,
जहां एक अमेरिकन सुंदरी लेटी थी रमेश ने उससे पूछा- आर यू रिलैक्सिंग?
अमेरिकी सुंदरी- यस, आई एम रिलैक्सिंग…
रमेश उसे एक तमाचा मार के बोला, यहां पड़ी है, उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं।

टीटू- स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला- 50
टीटू- 20 ले लो…
रिक्शावाला- 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे।

पप्पू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती…!
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ औरदुकान पर सर्फ लेने चला गया…!
वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे…!
पप्पू आसमान की तरफ मुंह करके बोला –
क्या?किधर?मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं…!

मेक अप पोते सांवली लड़की की स्कूटी भैंस से टकरा गई…
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई।
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।
मैकेनिक- मैडम इंजन में दिक्कत है और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।
लड़की- अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़…

सास- बहू कहां हो तुम? बहू- होटल में हूं,
बहुत तेज बहुत भूख लग रही थी है इसलिये यहां खाना खा रही हूं,
आप कहां हो सासू मां?
सास- लंगर में… तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना

संता मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया…
सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
संता- कार्टून नेटवर्क।

सोनू – मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां – बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
सोनू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है

रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश ( पत्नी से ) – देखो सूरज डूब चुका है, अब खाना खाते है।
पत्नी ( रमेश से ) – नहीं जी।
रमेश – देखो डूबा या नहीं
पत्नी – नहीं जी…रमेश – लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।

ये पप्पू तो कभी पास नहीं होगा..एक दिन की बात है पप्पू
अपने दोस्त के साथ सिनेमा हाल मेँ फिल्म देखने गया …
फिल्म देखते-2 बार बार टायलेट जाता..बैठता फिर जाता ..अब उसके दोस्त को गुस्सा
आ गया और वो पप्पू से..बोला- साले तुझे चैन नहीँ है क्या
जो बार बार जाता है ?पप्पू धीरे से बोला- यार “चैन” तो है
पर साली खुल ही नहीँ रहीँ यार !!

प्रोफैसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा – “गाली की परिभाषा बताओ ..”
स्टूडेंट बोला – अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक
रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने गए
शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के
पश्चात मन को असीम शांति का अनुभवहोता हैं, उसे हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर – आपके चरण कहाँ हैं प्रभु

 

By Anisha