कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है और वही अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
गणित का अध्यापक पढ़ा रहा था…
अध्यापक – अगर 1000 किलो = एक टन है,
तो 3000 किलो = कितना होगा…?
पप्पू – टन टन टन…!
फिर अध्यापक ने अपने तरीके से बजाई पप्पू की घंटी…
ये नहाना भी अपनी समझ से बाहर है…!
जिस शब्द में ही आगे ‘न’ है और पीछे ‘ना’ है…
तो बीच में दुनिया ‘हां’
कराने पर क्यों तुली है…?
एक टीचर की ड्यूटी अफ्रीका के जंगली आदिवासी क्षेत्र में लगी…!
टीचर (पहले दिन) – बच्चों, पहले वाले टीचर कैसे थे…?
बच्चे – स्वादिष्ट… उन्हें पकाकर खाने में मजा आ गया…!
टीचर तुरंत नौकरी छोड़ कर भागे वहां से…!
एक सजी-धजी महिला दांत के डॉक्टर के पास गई…!
महिला – एक दांत निकलवाना है, पर सिर्फ 10 मिनट में…
कोई एनेस्थेसिया, बेहोशी या दर्द की दवाई नहीं…थोड़ा बहुत दर्द होता है, तो होने दो, पर जल्दी
मुझे एक किटी पार्टी में जाना है…!
डॉक्टर – कमाल है…! गजब की बहादुर महिला हैं आप, आइए यहां बेड पर लेट जाइए और दिखाइए कौन सा दांत है…?
महिला (अपने पति से) – जाओ लेट जाओ…और बता दो, कौन सा दांत है…!
.एक भिखारी अपने दोनों हाथो में कटोरा लेकर
भीख मांग रहा था.
चिंटू ने उसके एक कटोरे में 5 रूपए डाले और पूछा…
चिंटू- ये दूसरा कटोरा किस लिए है?
भिखारी- साहब में अपने धंधे को बड़ा कर रहा हूं,
इसलिए दूसरी ब्रांच खोली है.
हॉस्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडितजी से मिलने गए.
मैने पूछा- क्या हुआ था? कैसे लगी?
पंडित जी बोले- यार करवाचौथ की शाम को छत पर तेरी भाभी
से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया,
“जल्दी पूजा करो..दो-तीन जगह और जाना है”.
राजू- मैंने अपनी पत्नी को 12वीं पास करवाई,
फिर बीए, फिर एमए करवाया और उसकी सरकारी
जॉब लगवा दी. अब क्या करूं?
श्यामू- बस अब एक अच्छा सा लड़का देखकर
शादी करवा दे..
महेश रमेश से- अच्छा ये बता
पत्नी की दृष्टि में पति कब तक परमेश्वर रहता है?
रमेश- गहरी सांस लेते हुए,
जब तक उसे दूसरी पुजारिनों का पता नहीं चलता
पप्पू को गणित बिल्कुल समझ में नहीं आता था…ऍ
मास्टर – कल सवाल हल करके लाना…!
पप्पू – जी मास्टर जी
मास्टर – अगर करके नहीं लाए, तो मैं मुर्गा बनाऊंगा…!
पप्पू – मास्टर जी, मुर्गा तो मैं खाता ही नहीं हूं, पनीर आलू बना लीजिएगा…!
फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई
लड़कों को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने रोका
पुलिस- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो????,
ये सुनते ही चारों पीछे देखने लगे और एक साथ बोले- सालो, पांचवा
कहां गिर गया, जिसने पार्टी देनी थी?
लड़का- तुम चाइनिस क्यों दिखती हो
लड़की- मेरे पिताजी china से थे.
लड़का- वो कहां हैं अब? लड़की- मर गए.
लड़का- आखिर china का माल थे, कब तक चलते.