बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर अपने खूबसूरत लोग और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर आज लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं| यही कारण है कि आज करीना कपूर के फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी खबरों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ की खबरों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं| और ऐसे में अपने फैंस के बीच करीना अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं|
ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको करीना कपूर की जिंदगी के एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद ही पहले से जानकारी होगी| और खास बात यह है के इस किस्से में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल है और इसका खुलासा भी अमिताभ बच्चन द्वारा ही किया गया था|
दरअसल एक बार अमिताभ बच्चन के पैरों में गिर कर करीना कपूर जोर जोर से रोने लगी थी जिसका जिक्र खुद ही एक बार खुद ही अमिताभ ने किया था|
ये बात 80 के दशक की है
यह बात अभी कि नहीं बल्कि 80 के दशक की है जब अभिनेता अभिनेत्रियां अपने बच्चों को भी सेट पर साथ में लेकर चले जाते थे| यह बात साल 1983 की है जब अमिताभ बच्चन की फिल्म पुकार रिलीज हुई थी| बात करें अगर इस फिल्म की तो इसमें अमिताभ बच्चन के साथ रणधीर कपूर भी नजर आए थे, जो करीना कपूर के पिता है और ऐसे में रणधीर कपूर एक दिन शूटिंग के दौरान करीना कपूर को सेट पर लेकर चले गए थे|
उन दिनों करीना कपूर की उम्र काफी कम थी और ऐसे में शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन शूट करना था वजह से अमिताभ बच्चन ने रणधीर कपूर को जोर-जोर से मारना शुरू कर दिया|
ये देखकर करीना डर गईं
ऐसे में अन्य लोगों के लिए तो यह सिर्फ एक फिल्म और शूटिंग का हिस्सा था लेकिन यह सब देखकर करीना कपूर काफी डर गई थी क्योंकि उन दिनों करीना कपूर की उम्र लगभग 3 से 4 साल ही रही होगी, जिस वजह से होने लगा कि अमिताभ बच्चन सच में उनके पिता रणधीर कपूर को मार रहे हैं|
करीना कपूर यह सब देख कर सेट पर ही अमिताभ बच्चन के पैरों को पकड़कर जोर जोर से रोने लगी थी और अमिताभ बच्चन से ऐसा बोलते हुए रिक्वेस्ट करने लगी थी कि- ‘प्लीज मेरे पापा को मत मारिए’। ऐसे में करीना कपूर की इन मासूम हरकतों को देखते हुए वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे और इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने गोद में उठाकर चुप कराया था|
और क्योंकि करीना कपूर काफी जल्दी में अमिताभ बच्चन की तरफ अपने पिता को बचाने गई थी इस वजह से उनकी पैर में थोड़ी चोट भी आ गई थी| ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उन्हें दवा लगाई थी और फिर अपने समझा कर चुप कराया गया था|
अमिताभ बच्चन ने शेयर की बात
इस वाक्य के बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया था| जिसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी और इस पूरे वाकिये का ज़िक्र किया था|