हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…

क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा –
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त…?
पप्पू खड़े होकर बोला – सर चप्पल…!
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की पप्पू की पिटाई…!

पति – आज सब्जी बिल्कुल भी ठीक नहीं बनी है…!
पत्नी – चुपचाप खा लो… इसी सब्जी को
फेसबुक पर 600 लोगों ने लाइक किया है और
500 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है…
और आपके नखरे ही अलग हैं…!
पति बेहोश…!

पोस्टमैन ने डोरबेल बजाई…!
एक लड़का मुंह में सिगरेट और हाथ में बीयर की बोतल लेकर बाहर आया…!
पोस्टमैन – बेटा, पापा घर में हैं…?
लड़का – आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे…!

मास्टर जी – तुमने कभी कोई नेक काम किया है…?
पप्पू – हां सर, किया है…!
मास्टर जी – कौन सा…?
पप्पू – एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया…!
जल्दी पहुंच गए…!

 

GF ने BF को फोन किया।
लड़का (नींद में):हां बोलो।
लड़की (तुतलाकर) : aww मेला बाबू छोला है
लड़का (गुस्से में) :हां और तू भटूरा है चल सोने दे

अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों
की फोटो लाइक करता हूं.

एक वकील का बेटा रोता हुआ उसके पिताजी के पास गया और बोला
पापा-पापा आज मुझे मम्मी ने मारा,
वकील ने उसे एक थप्पड और मारा और कहा –
वकील का बेटा होकर इतना भी नहीं जानता की
सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अपील हाईकोर्ट मे नही हो सकती….

पप्पू एक बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला…
पप्पू- भाई साहब एक काला बल्ब देना
दुकानदार- काला बल्ब किसलिए चाहिए?
पप्पू- मुझे दिन में सोने की आदत है इसलिए अंधेरा करना है.

 

पत्नि मायके से वापिस आयी,,,
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,,
पत्नि: ऐसे क्यो हसं रहे हो ,,!!!!
पति: गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये
उसका सामना हंसते हुये करो

 

टीचर : पप्पू साली आधी घरवाली होती
है इसका मतलब बताओ
पप्पू : सर, ये वो स्किम होती है जो
दूल्हे बताई जाती है पर दी नहीं जाती!
मास्टर बेहोश …

बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, संता उसे खरीदने वाला था।
संता – क्या यह कुत्ता वफादार है?
बंता – हां जी, मै इसको दो बार पहले भी बेच चूका हू,
ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है।

 

By Akash