हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पति – शादी के समय तुमने स्वीकार किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी बात मानोगी ?
पत्नी – तो क्या इतने लोगो के सामने
तुमसे बहस करती.
एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में ?
दूसरा -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा?
दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है.
ठण्डं में सबसे बड़ी समस्या…
आधी रात को यही सोचने में
निकल जाती है की,,,
कम्बल लम्बा किधर से है
और चौड़ा किधर से…!!!
रद्दीवाला-साहब पुराने कपडे, पेपर,
बर्तन हो तो दे दो!
साहब-अभी जाओ मेमसाहब नहीं हैं मायके गयी हैं
रद्दीवाला-तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये!
Wife:- डार्लिंग, देखो मैंने इसे पिछले 8 साल से नही पहना
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है
Hus:- कुछ तो भगवान से डर
ये शॉल है. !!
हम अगर सिर्फ इन 3 चीजों पे पैसे न खर्च करे तो तरक्की कर लेंगे
1~मोटापा कम करना
2~बाल झङने से रोकना
3~गोरा होने की क्रीम
पाकिस्तानी इंडियन से:- मुन्नी तुम्हारी बदनाम है..
शीला तुम्हारी जवान है..
और कप्तान हमारा पठान है…
इंडियन पाकिस्तानी से:- मुन्नी हमारी बदनाम है…
शीला हमारी जवान है… जितने रन सचिन के है,
उतने स्क्वायर फ़ीट का तुम्हारा पाकिस्तान है !!
पड़ोसन ने पूछा- क्या बहन काढ़ा, विटामिन C, जिंक,
स्टीम लगातार लेने के बाद तुम्हारी इम्युनिटी कितनी बढ़ी????
जवाब मिला, बहन, इम्युनिटी तो बहुत बढ़ी है
पहले हमारी इनसे लड़ाई में 5-10 मिनिट में सांस फूल जाति,
अब तो हम घण्टे भर आराम से लड़ लेत हैं !
जज – इस उम्र में लड़की छेड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो!
80 साल का बुड्ढा बोला – साहब मेरी भी तो सुनिए!
जज – कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो तुम्हारी बात सुनी जाए!
बुड्ढा – साहब, ये 60 साल पुराना केस है, जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है…!!!
मेरे पड़ोस की बुढीया बार बार घर से अंदर – बाहर आ जा रही थी . .
मैंने पूछा कोई प्रॉब्लम तो नही ? सब ठीक है न ?
तो बुढ़िया बोली: अरे बेटा , मेरी बहु योगा सीख रही है
और वो रामदेव बाबा बोल रहा है
सास को अन्दर लो, सास को बाहर निकालो,
सास को अन्दर लो, सास को बाहर निकालो !!!
बच्चा- मम्मी, मैं कैसे पैदा हुआ?
मां- मैंने एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी थी, कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले.
बच्चे ने ठीक वैसा ही किया.
कुछ दिन बाद जब उसने जाकर देखा तो उसमें 1 कॉकरोच था.
बच्चा (गुस्से से)- दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं, पर क्या करूं? औलाद है तू मेरी!
लड़की- तुम्हारा मोबाइल बहुत बढ़िया है। कितने का है?
लड़का- रेस में जीता है।
लड़की- कितने लोग थे रेस में?
लड़का- मोबाइल शॉप का मालिक, तीन पुलिस वाले और मैं..
बेचारा आदमी –
जब दाढ़ी न आये तो दवाई ढूँढता है,
जब आ जाती है तो नाई ढूँढता है,
जब सफ़ेद हो जाती है तो डाई ढूँढता है!