जोक्स के इस  मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं खुश रहना हम सभी के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण है और खुश रहने से हमारी फिजिकल हेल्थ तो सही रहती है साथ ही हमारी मेंटल हेल्थ भी सही रहती है और इस वजह से हमें अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त हंसने मुस्कुराने के लिए भी जरूर निकालने चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे तो फिर देर किस बात की आइए शुरू करते हैं

जिंदगी में कितने भी दुख मिलें….
गम मिलें, अपने आंसू बह जाने देना….
उन्हें रोकना मत क्योंकि…..
रुके हुए पानी में ही….
डेंगू वाले मच्छर अंडे देते हैं…..!!

बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं
तो साढ़ू कहलाते हैं…
तभी वहां मम्मी आ गई
बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से ‘लाल’ हैं….और पापा डर के मारे ‘पीले’

 

एक बार एक लड़की भगवान से मन्नत मांगती है…
हे भगवान किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं
जा बेटी घर जा….

कंजूस आदमी पंडित जी को कम देते हुए…
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए…
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा
जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी…
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा”

 

जीजा- अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ.
यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुए?
साली- एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर
अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं.

दो बहरे दोस्त अचानक रास्ते में मिल गए…
पहला बोला- अरे शर्मा जी, सिनेमा देखने जा रहे हैं क्या?
दूसरा- नहीं वर्मा जी, मैं तो सिनेमा देखने जा रहा हूं
पहला- ओहो, मैं समझा कि आप सिनेमा देखने जा रहे हैं!

 

रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था… रामू- उठ बे
बेटा- क्या हुआ?
रामू- स्कूल क्यों नहीं गया?
बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने
से इज्जत कम हो जाती है.
रामू बेहोश

 

नन्‍ही सोनू (दादी से)- क्या आप एक्टिंग भी करती हैं?
दादी (सोनू से)- नहीं तो, लेकिन क्यों?
टीना- सुबह मां पिताजी से कह रही थीं कि यदि
आप यहां रहीं तो ड्रामा तो जरूर होगा.

बेटी- हमारे कॉलेज के सर बड़े ही हैंडसम और इंटेलिजेंट हैं, मुझे वो बहुत ही अच्छे लगते हैं
मां- शिक्षक या गुरू बाप के बराबर होते हैं बेटी
बेटी- मां तुम हमेशा अपने ही बारे में सोचती हो,
कभी मेरे बारे में भी तो सोचो

गुड्डू का होंठ जला हुआ था.
पवन- होंठ कैसे जला?
गुड्डू- बीवी को छोड़ने स्टेशन गया था.
ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया.

नयी नयी शादी हुई …
शादी के अगले दिन पति सुबह-सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है
पत्नी (नींद में से उठती हुई गुस्से में)- पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए!

 

By Akash