राज कपूर के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ साल 1985 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था| हालांकि इस फिल्म के कई सीन काफी ज्यादा विवादों में भी रहे थे और जहां कुछ लोग इस फिल्म को क्लासिक फिल्म मानते हैं वही कई लोगों ने इस फिल्म को अश्लील ही बताया है| दरअसल फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी ने कई ऐसे बोल्ड सीन दिए थे जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था|

इस फिल्म में मंदाकिनी ने झरने के नीचे सफेद रंग की पारदर्शी साड़ी पहने हुए नहाते हुए काफी बोल्ड सीन दिए थे और वह सीन लोगों को रास नहीं आया था इसके अलावा फिल्म में मंदाकिनी ने जो ब्रेस्टफीडिंग वाला सीन दिया था उसकी भी काफी आलोचना हुई थी| हालांकि उस वक्त मंदाकिनी ने इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी परंतु अब 37 साल बाद मंदाकिनी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है कि इस तरह के सीन देने के पीछे की असली वजह क्या थी तो आइए जानते हैं मंदाकिनी ने इस बारे में क्या कहा है

असली नहीं था वो सीन

हाल ही में मंदाकिनी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ को लेकर कई बातों का खुलासा किया था| इंटरव्यू के दौरान जब मंदाकिनी से इस बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने यह कहा की सबसे पहले आप लोगों को मैं क्लियर कर दूं कि वह सिर्फ एक ब्रेस्टफीडिंग सीन नहीं था बल्कि उसे शूट इस तरह से किया गया था कि ऐसा लग सके| उस सीन को फिल्म के डिमांड पर फिल्माया गया था|

कामुकता ही नजर आती है आज कल की फिल्मों में

मंदाकिनी आगे बताया कि यदि मैं यह समझाने लगी की वो सभी सीन शूट कैसे हुए थे तो काफी वक्त लग जाएगा| आप स्क्रीन पर जो क्लीवेज देखे थे वह सब टेक्निकली हुआ था परंतु आजकल जिस तरह से फिल्मों में स्किन शो चल रहा है उसके मुकाबले वह सीन कुछ नहीं कहते| मैं सच कहूँ तो वो सब सीन बहुत ही शुद्धता के साथ शूट किया गया था, लेकिन आजकल की फिल्मों में तो केवल कामुकता ही नजर आती है.

हर कोई करना चाहता था गंगा का किरदार

इसके अलावा मंदाकिनी से इंटरव्यू के दौरान यह सवाल भी पूछा गया कि अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने एक बार बताया था कि फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए उन्होंने पूरे 45 दिन तक शूटिंग की थी परंतु मंदाकिनी की वजह से उनके हाथ से ही फिल्म चली गई| इस पर मंदाकिनी ने जवाब देते हुए कहा कि फिल्म राम तेरी गंगा मैली में गंगा की भूमिका के लिए राज कपूर को एक फ्रेश चेहरा चाहिए था और पद्मिनी को इस फिल्म से बाहर किया गया था इसकी जानकारी मुझे नहीं है| मैं केवल इतना जानती हूं कि राज कपूर ने मुझे इस फिल्म में गंगा के किरदार के लिए इस वजह से चुना था क्योंकि उस वक्त में एक फ्रेश फेस थी|

गौरतलब है कि मंदाकिनी की फिल्म राम तेरी गंगा मैली सुपरहिट होने के बाद इन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था और आखरी बार साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म जोरदार में मंदाकिनी को देखा गया था| इसके बाद मंदाकिनी ने एक्टिव इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अपने परिवार के साथ अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गई| हाल ही में मंदाकिनी ने 26 साल बाद इंडस्ट्री में एक बार फिर से कम बैक किया है और उन्हें उनके बेटे राहुल ठाकुर के साथ म्यूजिक वीडियो ‘मां ओ मां’ में देखा गया है|

By Anisha