भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना-हंसाना बहुत जरूरी है, क्योंकि आमतौर पर लोगों के पास टाइम ही नहीं होता कि वो काम के अलावा कुछ और सोच पाएं. जिसका असर हमारी सेहत पर बहुत बुरा पड़ता है. सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी इंसान बीमार हो जाता है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे और आप रिलैक्स महसूस करेंगे.

टिल्लू अपने दोस्त से बात कर रहा था.
मेरी पत्नी का स्वभाव बहुत खर्चीला है.
हर दूसरे दिन 1000 और 2000 रुपये मांगने लग जाती है.
दोस्त- आखिर इतने पैसे का वह करती क्या है?
टिल्लू- क्या पता मैंने कभी दिए ही नहीं.

टीचर- आपको सभी चीजें स्कूल से ही लेनी होंगी
जैसे की किताबें, यूनिफार्म, जूते, बेल्ट
पिता- और शिक्षा?
टीचर- उसके लिए आप बाहर से ट्यूशन लगवा सकते हैं.

 

4 दोस्त ट्रेन के पीछे भाग रहे थे
2 ट्रेन में चढ़ गए और 2 रह गए
लोगों ने कहा वैलडन…दोस्त बोले क्या ख़ास वैलडन-
चढ़ना तो उन्हें था ………..हम तो छोड़ने आये थे.

पड़ोसी यार तेरे घर से हर दिन हंसने की आवाज आती है.
इस खुशहाल जीवन का क्या राज है?
दूसरा आदमी- मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है
लग जाए तो वो हंसती है और लगे तो मैं.

 

टीचर- बीरबल कौन था?
चंटू- पता नहीं सर.टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो फिर पता चलेगा
चंटू- सर, प्रमोद, विक्की, गौरव और हर्ष कौन हैं?
टीचर- पता नहीं.
चंटू अपनी बेटी पर ध्यान रखोगे तो पता चलेगा.

 

पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…दिनभर चुपचाप रहने के बाद
पत्नी अपने पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने के
बाद अच्छा नहीं लग रहा,
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं.

एक भिखारी की लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया.
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा.
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन
फ्री एंड टैक्स फ्री

 

डॉक्टर – कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज – जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है.
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर – बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है

 

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो…
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull देखते ही
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है.

 

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं.
आपकी फ्री में खोद दूंगा.

 

टीचर – चल बता…4 और 4 कितने होते हैं?
भोलू – 10 होते हैं.
टीचर – 8 होते हैं… नालायक
भोलू – हम दिलदार घर से हैं….
2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.

पापा (लड़के से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं,
सैलरी ज्यादा बताना.
लड़की के पिता (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप?
लड़का-जी वैसे तो मेरी सैलरी 1 करोड़ है,
लेकिन कट कटा के 8000 मिलते हैं…!

 

By Akash