हंसी एक ऐसी दवा की तरह है जिसके कई फायदे हैं. हंसने से आपके चेहरे की चमक बरकरार रहती है और आप हमेशा स्वस्थ रहते हैं. अगर आप भी खुलकर हंसना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
खचाखच भरी बस में खूबसूरत लड़की की ओढ़नी पकड़कर संता बोला…
संता- क्या यह पिंक रंग की ओढ़नी है।
लड़की संता के गाल पर थप्पड़ रशीद कर बोली-तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
संता- है, अभी नानी गांव गई है।
लड़की- तो ओढ़नी क्यों देख रहे हो?
संता- पड़ोस की भाभी को गिफ्ट में पिंक रंग की ओढ़नी देनी है।
संता ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
बंता ने पूछा- कैसे ?
संता बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।
बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहां से आता है?पापा- बेटा नदी से….
बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है।पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है।
और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे
भिखारी- कुछ खाने को दे दो..लड़की- टमाटर खाओ
भिखारी- रोटी दे दो..लड़की- टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मा-अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…
एक भिखारी की लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री
पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी- I LOVE YOU…पति- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी- मै मां बनने वाली हूं
पति- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर)- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!
पति के उड़ गए होश
पतिदेव को खाली बैठा देखकर
पत्नी ने उंगली के इशारे से बुलाया…
पति- बोलो क्या काम है?
पत्नी- कुछ नहीं, बस अपनी उंगली की ताकत चेक कर रही थी!
पत्नी की बात सुनकर पति सन्न रह गया।
एक शरीफ यात्री ने बस कंडक्टर से पूछा- क्या मैं बस में सिगरेट पी सकता हूं?
कंडक्टर- नहीं श्रीमान जी!
तो फिर बस में ये सिगरेटों के टुकड़े कहां से आये हैं?- यात्री ने प्रश्न किया
ये उन लोगों ने फेंके हैं जिन्होंने
सिगरेट पीने के लिए मुझसे पूछना जरूरी नहीं समझा था ! – कंडक्टर ने जवाब दिया
ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने अपने
बॉस से एक दिन पूछा- सर, आपकी बीवी मुझे इतनी शक
भरी नजरों से क्यों देखती है ??
बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा :-क्योंकि तुमसे पहले वही
मेरी सेक्रेटरी थी !!
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा है…
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला।
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।
दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया
आखिर बोला- मुझे अफसोस है कि मैं आपको कोई कपड़ा
पसंद नहीं करवा पाया।
औरत – कोई बात नहीं… मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी…!!
टीचर- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर।
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा।!