जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

बच्चा दादी के पास आया और बोला दादी माँ आप टे…. बोल कर दिखाओ टे…
फिर से बोलो टे.. कितना बढिया बोलती हैं. आप मम्मी को क्यों नहीं सुना देतीं
क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ?
वह अपनीं सहेलियों से कह रही थीं,
इसकी दादी पता नहीं कब टे….बोलेंगी.

परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि
परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले हैं
कहां-कहां प्लास्टर उखड़ गया है
दीवारों में दरारें कितनी हैं
स्कूल की यादें

पप्पू – यार मैं परेशान हो गया हूं…
मेरी बीवी हमेशा पिछले पति के बारे में ही
बातें करती रहती है .गप्पू – शुक्र करो भाई…
मेरी बीवी तो अगले पति के बारे में
बातें करती है

एक शराबी सुबह-सुबह एटीएम में गया…
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या? गार्ड – हां हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूं?
गार्ड – हां निकाल लो।
शराबी – लाओ फिर पेचकस हो तो दो . गार्ड बेहोश

 

मास्टर- बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो….
वो जरूर सफल होती है
पप्पू- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो…..
आप मेरे सर नहीं, ससुर होते

जेलर- सुना है तुम शायर हो.?
कुछ सुनाओ फिर
कैदी- गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी
जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी

कॉल करने वालों को फाँसी दी जायेगी
मिस कॉल करने वालो को तो गोली मार दी जायेगी
अरे तुम क्यों डरते हो.?
तुम तो मैसेज भी नहीं करते
तुम्हारी तो आरती उतारी जाएगी

 

पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पप्पू अमरुद वाले से: इसमें तो कीड़ा है
अमरुद वाला: ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
पप्पू: 2 किलो और दे दो

यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा:-
यह कौन-सा स्टेशन है ?
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला:- पगले, ये रेलवे स्टेशन है

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है.
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी.
पत्नी – आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
पति – हम्म मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था. (हो गयी धुलाई)

 

एक दिन रघु अपनी बीवी के साथ बैठकर बातें कर रहा था…
बीवी (रघु से)- एक बात बताओ, तुमने शादी क्यों की.?
रघु- ऐसे ही मस्ती के लिए….
अच्छा तुम बताओ कि तुमने शादी क्यों की?
बीवी (गुस्से में)- तुम्हारी मस्ती उतारने के लिए

फिल्म में शाहरुख़ काजोल को प्यार कर रहा था…..
पत्नी- देखो जी, शाहरुख़ काजोल को कितना प्यार कर रहा है
पति- तो मैं क्या करूँ.? पत्नी- तुम तो ऐसे प्यार नहीं करते..?
पति- उसको प्यार करने का 50 लाख मिलता है
तू 10 हजार दे…. उससे अच्छा करूँगा

 

By Akash