जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

पत्नी- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे…अब नहीं हैं ऐसा क्यों
पति- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया…
कि अब खून पीने वाली आ गई है…
हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं…

गहरी खाई में गिरकर घायल हुए
पति को फटकारते हुए पत्नी बोली –
तुम इतना नीचे गिर सकते हो,
मैं सोच भी नहीं सकती थी…!

 

संता की शादी एक नर्स से हो गई…
बंता – और संता, कैसी कट रही है…?
संता – पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो
बोलती ही नहीं…!!!

 

पापा – बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो,
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं!
बेटी – जी पापा…
पापा – तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली – पिंक कलर का…!!!

 

उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा- नाकाम इश्क़” और मुकम्मल इश्क़ में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट ने जवाब दिया: नाकाम इश्क़ बेहतरीन शायरी करता है, ग़ज़ल गाता है, पहाड़ों में घूमता है,
उम्दा शराब पीता है!
मुकम्मल इश्क़ सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,
रास्ते से ब्रेड लाने, और दाल में नमक ज़्यादा/कम , संडे को पंखा साफ़ करने,
में दम तोड़ देता है!

 

दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की – ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश

ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया

 

टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर, मामाजी के यहां से।
टीचर: वो कैसे?
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी

 

प्रेमी – बेवफा तुने दिल जला दिया,
मेरा दिल जला कर राख कर दिया….
प्रेमिका – तेरी कुरबानी
बेकार नही जाऐगी,
भेज दे राख,बरतन माँजने
के काम आऐगी…

 

पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था…
दोपहर में पत्नी बोली –
डिनर लो जी…
पति (गुस्से में) – बेवकूफ औरत, ये डिनर नहीं लंच है…
पत्नी भी गुस्से में बोली – तम बेवकूफ,
ये रात का बचा हुआ खाना है…!!!

मैं तो आज परेशान हो गया…! सुबह से फोन पर फोन आ रहे हैं….
“मुझे भी चाहिए…. और मुझे भी”
मैने तो बस यही लिख दिया था- बीवी की आवाज कम करने का रिमोट
यहां मिल रहा है….!
लिखना टीवी था, छप बीवी गया….!
इसमें मेरी क्या गलती है…!!

कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई के पैकेट मे 10 tablet ही क्यों होती है ???
जानकारी के लिए बता दूँ..
यह प्रथा जब रावण को सरदर्द हुआ, तब उसी ने चालू करवायी थी…!

 

By Akash