हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

सच्चा ज्ञान
पत्नी जब कहती है – क्या कहा.?
तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने सुना नहीं…
बल्कि वह आपको अपना वाक्य बदलने के लिए एक मौका देना चाहती है.

पत्नी – मैं मायके तभी जाऊंगी,
जब आप मुझे छोड़ने चलोगे.
पति – मंजूर है पर वादा करो कि
घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा.

एक आदमी कुंभ गया और प्रार्थना करने लगा
हे प्रभु इस दुखियारे का बेड़ा पार करो…
न्याय करो, न्याय करो
आज तक कुंभ में सिर्फ भाई बहन को बिछड़ते देखा है
कभी पत्नी पर भी ट्राई करों

एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया…
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे..!
बुजुर्ग ने जवाब दिया – बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता…!

मास्टर – ‘चाहूंगा मैं तुम्हें सांझ-सवेरे’ गाने में लेखक
क्या कहना चाहता है…?
पप्पू – सर इस गाने में लेखक बहुत ही चालाक है,
उसे पता है कि दोपहर में गर्मी बहुत होती है…!

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए ,
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो ,
ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती

पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से पूछा – यार मेरी डी.पी. बहुत पुरानी
हो गई है, बदल लूं क्या..? पप्पू की सीधी सादी पत्नी ने गप्पू से पूछा –
ये डी.पी. क्या होती है..?
गप्पू बोला – डी.पी. यानी धर्म पत्नी, कह कर भाग गया..
अब पप्पू अस्पताल में भर्ती है..

शर्मिला (अपनी सहेली से)- तुम्हारे पति हमेशा ही घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?
शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है
शर्मिला- वो कौन सा नियम है जरा मुझे भी तो बता!
सहेली-मैंने अपने पति को धमका कर रखा है कि रोमांस ठीक रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा,
चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं

बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था…
10 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा..
यह सुनकर पप्पू उदास हो गया और
कहने लगा- बताओ, फूलगोभी का भी
जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं..

चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
चिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।

भिखारी- पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का?
रमेश- बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं।
भिखारी- शर्म नहीं आती मेरे पैसों से
अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है।

 

चिंटू की भाभी काजू खा रही थी…
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो…
भाभी ने एक काजू पप्पू हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है…

पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों…?”
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है।
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है।

 

By Akash