खुश रहना हम सभी के जीवन में उसी तरह जरूरी है जैसे  हवा ,पानी और भोजन और कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की आइये  शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला

माँ – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हु माँ।
माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़।

12 साल बाद वो जेल से छूटा,
मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थका,,
हुआ घर पहुंचा. घर पहुंचते ही,,,
बीबी चिल्लाई: कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापस जेल चला गया।

 

पप्पू – बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का।
गप्पू – फिर क्या हुआ, बन गए…?
पप्पू – अरे कहां, बचपन खत्म।
शौक खत्म।

हालांकि मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है।
लेकिन…
जिस लड़की पर उनका बेटा फिदा होता है।
मां एक नजर में बता देती है कि…
वो चुड़ैल है…!!!

 

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया,
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया,
और सारी कमाई चली गयी।

 

पति-पत्नी सिनेमा हॉल में बैठे थे.
एक दृश्य देखकर पत्नी ने पति से कहा..
पत्नी- काश, तुम भी मुझे इतना प्यार करते
पति- तुम भी पागल हो! जानती हो, इसे प्यार करने
के पैसे मिलते हैं.

 

हॉस्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडितजी से मिलने गए.
मैने पूछा- क्या हुआ था? कैसे लगी?
पंडित जी बोले- यार करवाचौथ की शाम को छत पर तेरी भाभी
से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया,
“जल्दी पूजा करो..दो-तीन जगह और जाना है”.

 

राजू- मैंने अपनी पत्नी को 12वीं पास करवाई,
फिर बीए, फिर एमए करवाया और उसकी सरकारी
जॉब लगवा दी. अब क्या करूं?
श्यामू- बस अब एक अच्छा सा लड़का देखकर
शादी करवा दे..

शक की इंतहा तो तब हो गई जब बायपास करा चुके एक
पेशंट की पत्नी ने सर्जन से मात्र एक ही प्रश्न पूछा…
“डॉ. साहब, कोई और तो नहीं मिली न इनके दिल में?”
सर्जन भी पहुंचा हुआ निकला, बोला, “उसी को तो बायपास किया है”

 

टिल्लू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.

 

टीटू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
टीटू- मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
मौंटी (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
टीटू – अभी तो मार्किट आया हुआ हूं.

टीटू – भाई आज तो गज़ब हो गया
शीटू – लॉटरी लग गई क्या
टीटू -ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और फोन में

राष्ट्रगान चला दिया
शीटू -फिर ?
टीटू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया
और वह मेरी सीट पर बैठ गया.

By Akash