हंसने से मन की उदासी दूर रहती है। हंसते मुस्कुराते रहने से आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। अगर आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो आपको सुबह और शाम नियमित रूप से हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। यही कारण है कि हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।

 

भिखारी- एक आदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है।

अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन कर रोमांटिक अंदाज में खूबसूरत लड़की बोली…
इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचकर…चपरासी से बोली…
भैया, मुझे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाना है।
चपरासी – अमर बाबू से मिल लीजिए।

अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन कर लड़की बोली –
मेले बाबू, सोना, मुझे नहीं पता है, तो इनकम टैक्स ऑफिसर है।
मेरे लिए इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बना दो।
लड़का बेहोश!

 

हरीश- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
सतीश – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे।
हरीश-   कोई बड़ी चीज बता।
सतीश – एमआरएफ का टायर दे दे।

 

आज सुबह मैं जैसे ही घर से निकला,
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई, मैं वही रुक गया।
मुझे खड़ा देख बिल्ली हंसते हुए बोली,
अबे निकल जा, तेरी तो शादी हो चुकी है, अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।

 

पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी।
पति- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया।
सोच में पड़ गया पति।

 

टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है…

चिंटू और मिंटू बात करते हुए
चिंटू – यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
मिंटू – फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी।

 

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए।
उसने लड़की से पूछा – इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) – जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देसी भी।

 

 

पत्नी: एक गेम खेलते हैं…!
पति: कौन सा गेम…?
पत्नी: अगर मैं कलर का नाम लूं, तो
तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना
और फल का नाम लूं, तो दाहिने वाली दीवार को हाथ लगाना।
पति: अगर मैं जीत गया तो…?

पत्नी: जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर…!
पति (खुश होते हुए): ये गेम तो मैं ही जीतूंगा, चलो खेलते हैं…!
पत्नी: ठीक है तो शुरू करते हैं, ‘ऑरेंज’
अब पति बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि आखिर पत्नी कलर बोली या फल…?

By Akash