जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं.
गोलू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो.
मास्टर जी- बता ताज महल किसने बनाया?
गोलू- मिस्त्री ने.
मास्टर जी- किसने बनवाया.
गोलू- ठेकेदार ने बनवाया होगा.

गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप

 

टीटी ने गोलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया.
टीटी- टिकट दिखाओ.
गोलू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.
टीटी- क्या सबूत है?
गोलू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

 

नौकरानी- मेम साहब, आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है.
मालकिन- अरे तो जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ.
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.

 

बंटी अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया.
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.
बंटी- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं.
आदमी- तो क्या हुआ?
बंटी- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का.

 

इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर
लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा – भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
दर्शक (गुस्से में) – हां, कुचला था, पर अब क्यों माफी मांग रही हो?
महिला – माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है.

टीटू अपने मां-बाप के साथ होटल में खाना खाने गया
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था,
टीटू- भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर
पी लीजिए हमारे मम्मी-पापा हमारे साथ हैं,
आदमी- तो क्या हुआ ?
टीटू- अरे तो, मेरा भी मन कर रहा है पीने का.

 

शादी से पहले तुम हर सोमवार व्रत रखा करती थी, पर अब नहीं रखती ऐसा क्यों?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ…?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.

 

पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है.
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने पहली बार तुम्हारे लिए कुछ मांगा
और कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे.

पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को
किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है.
अलादीन और पति दोनों गायब हैं.

हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
टीचर की आंखों में आंसू आ गए,
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला.

 

 

By Akash