हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं हैं??
बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!!
पप्पू – क्यूँ सर
बॉस – वो गॉव की हैं ना!!
पप्पू – ओहह, माफ़ करना मुझे लगा
केवल आपकी हैं!! पप्पू अस्पताल में!!
भारत में कुल 22546464372 लोग आलसी हैं ।।
इनमें से तो कुछ तो इतने आलसी हैं कि
उन्होंने अभी ऊपर लिखी संख्या भी
नहीं पढ़ी ..!!
ना मुन्ना ना… अब मत पढ़ तेरी गिनती
इसमें हो गयी है…..
पड़ोसी – यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है…!
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है…?
सोनू – वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं…!
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है…!
पड़ोसी बेहोश…!
पहली क्लास के बच्चे भी आजकल
ऐसे बाल खड़े करके फुल मोडलिंग मे स्कूल जाते है
और एक हमारा ज़माना था हमारी
माँ सरसों का तेल बालों मे लगाकर बालों को ऐसे चिपका
देती थी कि तूफान भी आ जाए तो एक भी बाल इधर से उधर न हो सके
एक ताऊ मरने वाला था
घर वालो ने कहा:
अब तो भगवान का नाम ले लो
ताऊ बोला: अब क्या नाम लेना
10 -15 मिनिट बाद तो आमना-सामना हो ही जाएगा |
Sunday की सुबह 10 बजे तक अगर आपके घर वाले सोने
देते हैं तो !
या तो आपकी सैलरी अच्छी है या उनको आपसे
कोई उम्मीद नही है |
एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा,” इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?”
घड़ीवालाः जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।
अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए।:o
घड़ीवाला: यह क्या किया तुमने?
पप्पू : कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।
मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला:
शाबजी- “सीरीया का बाशाह मर गया .!!”
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS का खात्मा हुआ…..
मैंने टीवी चैनल देखा….किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं थी
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया …..और …..वहा मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि ….”चिडिया का बच्चा मर गया”
सैफ अली खान ने अपने से 13 साल कम “करीना कपूर” से शादी की…
शहीद कपूर ने अपने से 11 साल कम “मीरा राजपुत” से शादी की
धर्मेन्द्र ने अपने से 13 साल कम “हेमा मालिनी” से शादी की
इसका मतलब अपनी वाली अभी “कार्टून नेटवर्क” या “पोगो” देख रही होगी
सास (गुस्से में)- मैंने कितनी बार कहा है बहू…..
की बिंदी लगाकर बाहर जाया करो….
बहू- पर जींस टॉप में बिंदी कौन लगाता है माँ जी….?
सास भी बड़ी तेज थी तुरंत नहले पर दहला मार कर बोली-
मैंने कब कहा कि जींस पर लगा….?
माथे में लगा ले बेटी…