हंसते मुस्कराते रहने से जिंदगी बहुत ही आसान हो जाती है। जीवन जीते रहना भी एक कला है। जिंदगी सिर्फ काटनी थोड़ी ही है, जिंदगी जो जीनी है। ऐसे में जिंदगी को खुलकर जीने के लिए हंसना जरुरी है। आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।
पप्पू ने मंत्री के ऑफिस के सामने साईकिल खड़ी कर दी.
गार्ड- यहां से साईकिल हटा. पप्पू- क्यों भाई?
गार्ड- अरे! ये वीआईपी इलाका है.
यहां बड़े-बड़े मंत्री आते हैं.
पप्पू- कोई बात नहीं. मैंने साईकिल में ताला लगा दिया है.
सास- ये बर्तन कैसे तोड़े?
बहु- जी हमारी लड़ाई हो गयी थी
सास- अच्छा तो ये पलंग कैसे टूटा?
बहु- वो हमारा समझौता हो गया था
शादी की सालगिरह पर पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला..
पति- सालगिरह मुबारक हो!
पत्नी- इससे काम नहीं चलेगा..मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए
पति- ओह, ये लो तकिया आराम से सो जाओ
नर्सरी क्लास में बच्चों से पूछा गया- भगवान कहाँ है?
एक बच्चा- हमारे बाथरूम में
टीचर- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- मेरे पापा रोज सुबह बाथरूम का दरवाजा पीटते
हुए कहते हैं, ‘हे भगवान तुम अब तक अंदर हो’
शादी के अगले दिन ही एक आदमी की बीवी मर गयी.
बेचारा खूब रो रहा था, दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को?
आदमी- कुछ नहीं, बस दही खा रही थी
और खाते-खाते ही…..
दोस्त- अच्छा ये बता, दही और बची है क्या??
भिखारी – भैया एक रुपया दे दो।
रामूजी – कल आना कल।
भिखारी – इसी कल-कल के चक्कर में तो इस कॉलोनी में मेरे हजारों रुपये फंसे हैं।
काफी देर के बाद एक साहब ने माइक छोड़ा
तो विदेशी पत्रकार ने बगल में बैठे आदमी से कहा
“आपके यहां के नेता काफी लंबा भाषण देते हैं।”
उस आदमी ने जवाब दिया- भाषण देने वाले नेताजी तो
अब आएंगे साहब, यह तो माइक टेस्टिंग कर रहे हैं।
छोटू – डॉक्टर साहब, मेरे ऊपर वाले दांत में कीड़ा लगा था,
लेकिन आपने तो मेरा नीचे वाला दांत निकाल दिया।
डॉक्टर – अबे वो कीड़ा नीचे वाले दांत पर खड़ा होकर
ऊपर वाले दांत को काटता था, अब कहां खड़ा होगा।
चंपक – मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो।
मम्मी – बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है?
चंपक – क्यों? कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है।
पत्नी को उदास देखकर मैंने पूछा-तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो.?
गुमसुम बैठी हो…. क्या सोच रही हो.?
पत्नी बोली- नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, बस….कुछ दिनों से मुझे यह चिंता हो रही है कि….
आखिर क्या कसर रह गई मेरी कोशिशों में…..जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम…..
मुस्कुरा लेते हो.?
पति बाइक लेकर घर से निकल रहा था…
पत्नि: ये लो सुई…पति: ये क्यों.?
पत्नी: अगर चैकिंग चल रही हो तो,
सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल लेना….पंचर मात्र 20 रुपए का बनेगा
और चालाना 30 हजार का..!! नारी शक्ति जिंदाबाद
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा : सुनो जी आपको आरती
याद है न..पति : हाँ.. वो पतली सी
काली ऑखों वाली सुन्दर सी वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान बाद में पूजे गए