दिनभर हंसी मजाक चलता रहे तो मन खुश रहता है. रोजाना हंसना ना सिर्फ हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि मानसिक तनाव से भी दूर रखता है. खुश रहने के लिए पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल ये फनी जोक्स.

पति को लॉटरी कंपनी का कॉल-
सर आप बैंकॉक की यात्रा के दो टिकट जीते हैं,
आप किसके साथ जाएंगे?
पति मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा.

पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा…
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं.
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना.
बेटी- अरे फोन मेरे लिए था.
पापा बेहोश…

 

दो दोस्त- यार कल रात घर देर से पहुंचा,
घंटी बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं.
पूरी रात सड़क पर गुजारी.

दोस्त- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
नहीं यार, सुबह दारू उतरी तो याद आया,
अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी.

 

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
टोलू भीड़ को हटाते हुए बोला.
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं.
रास्ता मिल गया और टोलू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.

 

टीचर मौंटी से – कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
मौंटी- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं.
टीचर – कौन सी बुक?
मौंटी- फेसबुक.

 

मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है,जो खींचने से छोटी होती है?
मिंकू- सर बीड़ी…
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर…

 

लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
प्रेमी- शाहजहां जैसा,
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ,
प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा.

 

मौंटी – क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोहन – कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

 

टिंकू जब पहली बात जूते खरीदने गया-
टिंकू- मैंने आज दुकानदार को उल्लू बनाया.
मिंकू – कैसे?
टिंकू- एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीदे,
कीमत एक ही पर लिखी थी.
मिंकू- दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा.

 

शौंटी मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया…
सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
शौंटी- कार्टून नेटवर्क!

बेटा घर लेट आया तो पापा नाराज थे.
पापा- कहां था?
मौंटी- दोस्त के घर था.
पापा ने दोस्तों  को फोन मिलाया…

पहला दोस्त- जी अंकल, यहीं है…बाथरूम में है.
दूसरा दोस्त्- अभी-अभी निकला है…
तीसरा दोस्त्- अंकल, हम पढ़ रहे हैं, लो बात कर लो…
मौंटी की हुई पिटाई…

 

पिता- कहां गए थे?
टोलू- कोरोना चेक कराने गया था.
पिता- तो क्या रहा?
टोलू- डॉक्टर बहुत रुपये मांग रहे थे.

पिता- फिर?
टोलू- हमने उनके मुंह पर छींक दिया.
पिता- अरे…
टोलू- अब डॉक्टर साहब अपना टेस्ट कराएंगे ,जो उनकी रिपोर्ट होगी, वो ही मेरी रिपोर्ट होगी…

दो आदमी आपस में बात करते हुए…
पहला- जब तुम्हारे बच्चे जायदाद का बंटवारा मागेंगे तो तुम क्या करोगे?
दूसरा- मैं कहूंगा व्हाट्सएप छोटे भाई का फेसबुक बड़े भाई का.
पहला आदमी रह गया हैरान…

By Akash