अपने दौर के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल रहे हिंदी फिल्म जगत के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता संजीव कुमार ने एक जमाने में अपने बेहतरीन अभिनय और दमदार डायलॉग डिलीवरी से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है, और कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में निभाए गए अपने यादगार किरदारों से उन्होंने गजब की दौलत और शोहरत हासिल की है| पर आज अभिनेता संजीव कुमार दुर्भाग्यवश हमारे बीच मौजूद नहीं है|

बात करें अगर अभिनेता संजीव कुमार की निजी जिंदगी की, तो 6 नवंबर 1985 को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांसे ली थी| अभिनेता की उम्र उन दिनों महज 47 साल थी, जब दिल का दौरा पड़ने के कारण वो हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए| पर आज भी अपनी फिल्मों और अपने बेहतरीन अभिनय के रूप में अभिनेता हमारे बीच मौजूद हैं|

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम अभिनेता संजीव कुमार के बारे में ही बात करने जा रहे हैं, और आपको बताने जा रहे हैं कि इंडस्ट्री के इतने मशहूर और सफल अभिनेता होने के बावजूद भी असल जिंदगी में वह अकेले ही क्यों रह गए…

अगर असल जिंदगी की बात करें तो, अभिनेता संजीव कुमार अपने जमाने में बेहद हैंडसम दिखते थे, जिस वजह से फीमेल्स के बीच उनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग मौजूद थी, और इसके साथ साथ कई मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका था| पर हमेशा उनके मन में औरतों को लेकर एक शक रहता था, जिस वजह से वह ताउम्र शादी नहीं कर पाए|

इस बात का खुलासा एक्टर संजू महेंद्र द्वारा किया गया था जिन्होंने फिल्म फेयर मैगजीन को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि संजीव कुमार इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेताओं में शामिल थे, जो हमेशा महिलाओं से गिरे रहते थे और ऐसे में कई सीमेंट उनका दिल लुभाने की कोशिश करती रहती थी, जिनमें कुछ से तो उन्हें प्यार भी हुआ था| लेकिन जब भी उनकी नज़दीकियां किसी महिला की तरफ बढ़ी तो उनके कुछ करीबी लोगों ने कहा कि वह उनके पैसों की वजह से उनकी ओर आकर्षित है|

अंजू महेंद्र ने बताया कि कई बार उन्होंने संजीव को समझाने की कोशिश भी की थी, कि क्या वह खुद यह नहीं समझ सकते कि इस तरह से उनकी कभी शादी भी नहीं हो पाएगी और वह हमेशा के लिए अकेले रह जाएंगे| और वह भी तब जब कुछ महिलाएं हकीकत में उसे प्यार करती थी, पर वह सिर्फ उनसे इस बहन की वजह से दूर रहते थे कि उनके पैसों में दिलचस्पी रखते हैं, ना कि उनमें… और यही वजह रही थी अभिनेता संजीव कुमार का उम्र अकेले ही रह गए, और अंतिम दिनों में उनके पास ना तो खुद का घर था और ना ही ख्याल रखने के लिए पत्नी|

पर्सनल लाइफ के अलावा अगर संदीप कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनके बॉलीवुड कैरियर में कई एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में शामिल रही| इनमें ये है जिंदगी, नया दिन नई रात, इतनी सी बात, पति पत्नी और वो, सीता और गीता, आपकी कस और देवता जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं|

By Anisha