भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन अपनी शानदार ओपनिंग के लिए जाने जाते हैं| शिखर धवन की बात करें तो आज ये लाखों क्रिकेट लवर्स के दिलों पर राज करते हैं| लेकिन इन दिनों शिखर धवन अपने इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में नजर आ रहे हैं| तस्वीरों की बात करें तो शिखर इन तस्वीरों में मां वैष्णो देवी के दर्शन करते देखे जा सकते हैं और खास बात यह है कि माता रानी के दर्शन करने शिखर धवन के साथ-साथ उनकी फैमिली भी पहुंची हुई है|
ताजा हुई बचपन की यादें
तस्वीरों को शेयर करते हुए शिखर धवन ने लिखा है के उनकी वैष्णो देवी की पैदल यात्रा काफी अच्छी रही और इस यात्रा के साथ उनकी कई बचपन की यादें भी ताजा हो गई| बता दे शिखर ने आगे बताया कि वह अपने पिता के साथ बचपन के दिनों में वहां जाया करते थे| पर इस बार शिखर धवन के पिता नहीं बल्कि शिखर धवन ने अपने पिता को वैष्णो देवी के दर्शन कराएं हैं जिसकी उन्हें काफी खुशी है|
धवन ने आगे लिखा कि उनकी यात्रा काफी मजेदार रही और इस यात्रा के दौरान बचपन की तरह ही उन्होंने गन्ने के रस और मैगी का मजा लिया| इससे उनकी पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा हो गई और परिवार के साथ होने की वजह से उनके यात्रा और अधिक खास बन गई|
जानकारी के लिए बता दें शिखर धवन ने अपनी इन तस्वीरों को बीते गुरुवार के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किया था जिनमें मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शिखर धवन पैदल यात्रा करते देखे गए थे| शिखर धवन की इन तस्वीरों पर अब तक तकरीबन 6 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं और साथ ही फेंसिंग इन तस्वीरों पर प्यारे कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं|
ऐसा रहा शिकार का सफ़र
बता दे मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए तकरीबन 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होती है और इस यात्रा के दौरान भक्तों को थकान भी महसूस होने लगती है| ऐसे में शिखर धवन को भी इस यात्रा के दौरान थकान महसूस हुई जिसके बाद एक दुकान पर रुक कर उन्होंने आराम किया और साथ ही बचपन की दिनों की तरह ही इन्होंने गन्ने का रस का लुत्फ़ भ उठाया| साथ ही तस्वीरों को शेयर करते हुए धवन ने आगे यह भी लिखा है के उनके मन की सभी मुरादें माँ नें पूरी की हैं और अब वो कुछ मन की मुरादे मां को सुनाने जा रहे हैं| और इसी वजह से वो पैदल ही माँ के दरबार में जा रहे हैं|
सुरक्षा की पड़ी जरूरत
सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी तस्वीरों में शिखर सफेद रंग की टीशर्ट पहने काफी स्मार्ट और स्टाइलिश लग रहे थे जिसके साथ उन्होंने आंखों पर चश्मा और एक टोपी पहनी हुई थी| जब शिखर धवन के फैंस ने उन्हें मां वैष्णो देवी के दरबार में देखा तो उनके साथ तस्वीरें लेने की भीड़ लग गई जिसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए भी इंतजाम कराए गए|