संता की बीवी एकदम काली थी….
एक दिन उसने लाल रंग की साड़ी पहनी और संता से पूछा…
बीवी- मैं कैसी लग रही हूं….?
संता- ऐसा लग रहा है जैसे काजल की फैक्ट्री में,
आग लग गयी है….!
अब तक संता हॉस्पिटल में है….!!

पत्नी ने रात को 2 बजे नींद से उठाकर पूछा…
पत्नी – बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति – 98…पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी – अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
सन्नाटा…छा गया!

 

मां (बेटे से)- बेटा, तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार
हो फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है?
बेटा (मासूमियत से)- मां, तुम भी तो घर का काम
करने में होशियार हो फिर काम वाली बाई को रखने
की क्या जरूरत… फिर क्या … दे चप्पल दे चप्पल

यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा:-
यह कौन-सा स्टेशन है ?
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला:-
पगले, ये रेलवे स्टेशन है!

 

पप्पू अपनी पड़ोसन से प्यार करता था,
एक दिन पप्पू ने अपनी पड़ोसन को मिलने बुलाया,
पप्पू रोमांटिक मूड में बोला – आज तो कुछ करने को मन कर रहा है,
पड़ोसन – नहीं यह सब शादी के बाद करना,
पप्पू – अरे तू डर मत, मैं पहले से ही शादीशुदा हूं,

 

बीवी नई साड़ी लेके आयी.
बीवी – जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ.
पति – ठीक है जल्दी आना. पत्नी – देखो मैं कैसी लग रही हूँ.
पति – वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है.
पत्नी – हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था.

पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा –
तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो,गुमसुम बैठी हो… क्या सोच रही हो?
पत्नी बोली – नहीं ऐसी कोई बात नहीं है,
बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि
आखिर क्या कसर रह गई है मेरी ‘कोशिशों’ में जो
शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!

 

संता बंता से – क्या कर रहे हो भाई ?
बंता – खा रहा हूं भाई..!!
संता – अकेले अकेले…
बंता – अबे बीबी से ताने खा रहा हूं…
आजा तू भी खा ले…!

 

ये नहाना भी अपनी समझ से
बाहर है…!
जिस शब्द में ही आगे ‘न’ है
और पीछे ‘ना’ है…
तो बीच में दुनिया ‘हां’
कराने पर क्यों तुली है…?

 

पत्नी जज से – मुझे इनसे अब कुछ नहीं लेना
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें जिसमें
मैं इनको मिली थी…
जज – किस हाल में मिली थी ?
पत्नी – विधवा
जज साहब अभी तक बेहोश हैं।

 

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की ?
चोर- जज साहब आपकी नौकरी अच्छी है,
आपकी तनख्वाह अच्छी है
आप ये सब तरीके जानकर क्या करोगे?

एक महिला ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए
108 नंबर पर कॉल किया।
ऑपरेटर – आपको क्या समस्या है ?
महिला – मेरे पैर की अंगुली टेबल से टकरा गई है।

ऑपरेटर – हंसते हुए, और इस के लिए
आप एम्बुलेंस बुलाना बुलाना चाहती हैं।
महिला – नहीं, एम्बुलेंस तो मैं पति के लिए
मंगा रही हूं, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था।

By Akash