जोक्स की इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम जानते है की खुश रहना हमारे सेहत के लिए कितना जरूरी होता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही दूर हो जाती है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पति-जब भी कोई समस्या आती है
चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न हो मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ
और समस्या गायब हो जाती है!
पत्नी-देखा, तुमने मैं तुम्हारे लिए कितनी चमत्कारी और भाग्यशाली हूँ!
पति-हा बिल्कुल, मैं तुम्हारी फोटो को देखता हूँ और अपने आप से कहता हूँ कि
क्या इससे बड़ी भी कोई समस्या हो सकती है?
एक बार एक पंजाबी यूपी गया लेकिन वहां एक कुएं में गिर गया.
यूपी का एक आदमी वहां से गुजर रहा था तो उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी.
यूपी वाला- अबे कौन है बे कुएं के अंदर?
पंजाबी- ओ पाजी! अस्सी हां.
यूपी वाला- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते अब अस्सी को कौन निकाले.
पड़े रहो अंदर ही.
एक बॉस ने जब अपनी पत्नी को कमरे में आते देखा तो
बहुत ही सख्त लहजे में अपनी खूबसूरत सेक्रेटरी से बोला…
“अगर दफ्तर में कुर्सी-मेजों की कमी है तो इसका मतलब
ये नहीं कि तुम मेरी गोद में चढ़कर बैठ जाओ”
शादी के अगले दिन ही एक आदमी की बीवी मर गयी.
बेचारा खूब रो रहा था.
दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को?
आदमी- कुछ नहीं, बस दही खा रही थी
और खाते-खाते ही…..
दोस्त- अच्छा ये बता, दही और बची है क्या??
पप्पू तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंचा.
ऑफिसर- अगर एक तरफ आपकी पत्नी हो और दूसरी
तरफ आपकी मां, तो आप क्या मारोगे?
पप्पू- पत्नी
ऑफिसर- अरे! आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगे
भारत में दो ही बिस्किट बनाने वाली कंपनियां फेमस हैं।
एक मारी गोल्ड और दूसरी पारले जी
एक कप में जाता नहीं और दूसरा कप से वापस आता नहीं।
चिंटू सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.
वेटर- सर आपका बिल!
चिंटू- लो कार्ड रख लो
वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!
चिंटू- तो फिर बाहर क्या मजाक में लिखा है, ‘ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड’
8-9 लोग जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस आ गयी.
एक जुआरी दौड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ गया.
पुलिस- तू अपने आप ही क्यों बैठ गया?
जुआरी- पिछली बार भी मैं पकड़ा गया तो सीट नहीं मिली थी.
पूरे रास्ते खड़ा होकर जाना पड़ा था.
बंता ने मक्खी के पैर तोड़ कर कहा…
“जा उड़ जा”
लेकिन मक्खी नहीं उड़ी….
बंता- इससे साबित होता है कि मक्खी के पैर तोड़
दिए जाएं तो मक्खी सुन नहीं सकती
पप्पू अपने मां बाप के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया,
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था।
पप्पू ने कहा- भाई साहब यहां सिगरेट ना पीएं,
हमारे माता पिता हमारे साथ हैं।
आदमी- तो मैं क्या करुं
पप्पू- हरामखोर, मेरा भी मन हो जा रहा है
एक आदमी ने उस लड़की से पूछ लिया,
कि इस बूढ़े में आपको शादी लायक क्या दिखा,
जो आपने इन से शादी कर ली,
लड़की मुस्कुराते हुए बोली- एक तो इनकी इनकम
दूसरी बात इनके दिन कम.