जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम जानते है की खुश रहना हमारे सेहत के लिए कितना जरूरी होता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही दूर हो जाती है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो!
लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना।
दुकानदार बेहोश

एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।

 

मोहल्ले का एकमात्र मेडिकल स्टोर का मालिक आज खूब जोर जोर से हंस रहा था ।
मैंने पूछा :- क्या बात है? हमें भी तो बताओ ।
वो बोला :- कल योगदिवस था न, उसी की खुशी मना रहा हूं। आज बाम,
ऑयोडेक्स और पेनकिलर गोलियों का पुराना पूरा स्टाॅक बिक गया

 

बबलू : ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है।
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
डबलू : वो कैसे?
बबलू : मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…।

 

दो आत्माएं मरने के बाद आपस में बात कर रही थी
पहली आत्मा (दूसरी से) – आत्महत्या दो तरह की होती है।
पहली (तेज और आसान) – गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
और दूसरी (धीमी और दर्दनाक) – गले में वरमाला डालो और जिंदगी भर लटके रहो।

 

चटनी की तारीफ करते हुए पति ने पूछा…
पति: इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
पत्नी: बनाते वक्त आपको याद करती हूं,
फिर कूटने में आसानी होती है

दो औरतें बातें करती जा रही थीं…
पहली: पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए हैं
दूसरी: हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं

लड़की एक लड़के से चैटिंग कर रही थी…
लड़की- पता है…“मां-बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता”
लड़का- अच्छा तो चलो…हम दोनों मां-बाप बन जाते हैं
BLOCKED!!

एक व्यक्ति दारु पीकर कार चला रहा था..
अचानक उसकी कार एक खंभे से टकरा गई.
पुलिस- बाहर निकल
व्यक्ति- माफ कर दो साहब जी
पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
व्यक्ति- अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे

पिता ने पुत्र से कहा- जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो
कभी झूठ नहीं बोलता था
पुत्र- कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया
तब आपकी उम्र क्या थी?

संता नया कलर टी.वी. लाया और पानी में डूबोने लगा.
बंता ने देखा तो पूछा, “ये तुम क्या कर रहे हो?”
संता- चेक कर रहा था कि कहीं रंग तो नहीं निकल रहा
क्योंकि अभी गारंटी में है…
बचपन से स्मार्ट हूं पर कभी घमंड नहीं किया

 

By Akash