जिंदगी को खूबसूरती से जीने के लिए हंसना मुस्कुराना खुश रहना बेहद ही जरूरी है और जो भी व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा खुश रहता है उसे हर काम में निश्चित रूप से सफलता हांसिल होती है क्योंकि खुश रहने से हमे एक पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और हर काम ठीक तरह से होता है |वैसे तो जिंदगी में सुख और दुःख लगे ही रहते है पर हर हाल में खुश रहने वाला ही असली बाजीगर कहलाता है |ऐसे में अज हम आपके लिए हंसने के लिए कुछ बहुत ही फनी जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाप आप भी हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे तो आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का सिलसिला
एक आदमी किसी College के
Toilet में गया…,
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार
पर लिखा हुआ देखा: – “इतना जोर आगर पढाई में
लगाता तो, तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता”
8.एक नारी का भावुक सन्देश
मैं एक बेटी हूँ, मैं एक बहन हूँ,
मैं एक बीवी हूँ, मैं एक माँ भी हूँ
पर खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो।
” गलतफ़हमी की इंतहा तो देखो…
पत्नी, पति से नाराज़ होकर बात
नहीँ कर रही और सोचती है
वह पति को ” सजा ” दे रही है .
Doctor: “हाँ बताइये, क्या तकलीफ है?”
लड़की: “उल्टियाँ हो रही हैं…”
Doctor: “क्या खाया था?”
लड़की: “प्यार में धोखा..!!
मैडम, बच्चे से:तेरी कॉपी और पेन कहाँ है????
बच्चा- मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,खो गई कॉपी, गुम गया पेन.
लड़की का फ़ोन आता है लड़के को
लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं ?
लड़की : तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो ?
लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना
एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा बहुत ही बढ गया |
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना
वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा |
पत्नी बोली – जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता हैं |
पत्नी: अजी सुनते हो?
उपर से वह बैग उतार देना!
मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है..
पति: तो जबान से Try कर ले….
पति ICU में है….
बच्चा: पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है.
पिता जी: कौन है?
बच्चा: जी कोई मूंछ वाला है…
पिताजी: कह दो नहीं चाहिए.
टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –
“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.
टीचर – गेट आउट
लड़का (रोमांटिक अंदाज में) – जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं…!
लड़की – सो स्वीट… क्या लाए हो…?
लड़का – जूं निकालने वाली कंघी…!
फिर लड़के की हुई जोरदार कुटाई…!
मरीज – डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है…?
डॉक्टर – क्या समस्या है…?
मरीज – दो-चार दिन से लीवर में दर्द हो रहा है…!
डॉक्टर – शराब पीते हो…?
मरीज – हां, पर छोटा पैग ही बनाना, अभी मूड नहीं है…!
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा –
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त…?
पप्पू खड़े होकर बोला – सर चप्पल…!
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की पप्पू की पिटाई…!