हंसते मुस्कराते रहने से जिंदगी बहुत ही आसान हो जाती है। जीवन जीते रहना भी एक कला है। जिंदगी सिर्फ काटनी थोड़ी ही है, जिंदगी जो जीनी है। ऐसे में जिंदगी को खुलकर जीने के लिए हंसना जरुरी है। आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।

मरीज – “डॉक्टर साहब, मेरी दाई टांग में बहोत दर्द रहेता है…”
डॉक्टर – “ये तो उम्र का तकाजा है…”
मरीज – “लेकिन मेरी बाई टांग की भी तो उम्र उतनी ही है
फिर दाई टांग में ही तकलिफ क्यों ??”
Doctor_Sock, Patient Rock

प्रोफेसर – “रमेश तूम बताओ,चाय नुकसानकारक है या फायदेमंद ??”
Ramesh – “नुकसानकारक !”
प्रोफेसर – “राजू तूम बताओ…”
Raju – “फायदेमंद…”प्रोफेसर – “पप्पू, तूम बताओ…”
Pappu – “सर, अगर चाय पिलानी पड़़े तो नुकसानकारक है
औरमुफ्त में पीने को मिले तो फायदेमंद…!!!”

पहली औरत – “सुना है बहन तुम चौथी शादी कर रही हो
दूसरी औरत – “हा बहन क्या करू,
पहले पति #अल्लाह को प्यारे हो गये,
दूसरे पति #पडोसन को
और तीसरे पति #Facebook को…”

केले ने निंबू को चिढ़ाते हुए कहा – “तूम्हें तो लोग कितनी बेरहमी से खाते है नहीं…”
पूरा निचोड़ देते है यार… So Sad…! ?
निंबू ? – “मुंह क्युं खुलवाता है बे साले… ?
तूझे तो लोग नंगा करके खाते है…”

लड़के ने लड़की से पूछा – अच्छा ये बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ???
लड़का – (शान्त मन से) प्रिये ये बात तो सब लोग जानते हैं कि
तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से प्यार करो
लड़के का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है!!

मोनू मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया…
सवाल – सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
मोनू – कार्टून नेटवर्क।

सिंटू- बिंटू, जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है।
सारा घर हिल रहा है
बिंटू- ओए,चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा।
हम तो किराएदार है।

सुनीता – तुम्हारी मां मानती क्यों नहीं?
जले पर हमेशा नमक छिड़कने
वाली आदत गई नहीं अब तक उनकी।
रोहित – अब क्या हो गया?
सुनीता – आज फिर से पूछ रही थी कि मेरी बेटे से शादी करके खुश तो हो न?

 

बीवी ने पेंटर से अपना पेन्टिग बनवाया फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा की
गले में नवलखा हार भी बना दो ,पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया।।
बीवी बोली कभी मै मर गयी तो ये दूसरी शादी कर लेंगे
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा .
इसे कहते है, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी

पति नहाने गया था..पत्नी ने उसका फोन चेक किया तो
कॉन्टेक्ट्स में एक नाम “कोरोना”लिखा था।
उसने डायल किया तोकिचन में पड़ा उसका खुद का फोन बजने लगा.
अब लाख समझाने पर भी पति बाथरूम
से बाहर नहीं आ रहा…
बोल रहा है कि मैं “लाकडाउन” में हूँ

वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द…?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश…

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी
आई और बोली, चलिये, घर चल कर मै आपकी चोट
पे Iodex लगा दूंगी।
पति- पर मुझे चोट कहां लगी है। पत्नी- अभी हम घर भी कहां
पहुंचे हैं.?

By Akash