अपनी आपकी इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी साल रिलीज हुई कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हमारे हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियां नजर आए थे| लेकिन इस सब के बावजूद यह सभी फिल्में अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाई और आईएमडीबी द्वारा भी इन फिल्मों को काफी कम रेटिंग दी गई है…

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई इस साल की रिलीज हुई कुछ सबसे असफल फिल्मों में शामिल रही है| इस फिल्म की बात करें तो आईएमडीबी द्वारा इसे 1.9 की रेटिंग दी गई है, जिसे आप खुद ही इस फिल्म पर आए दर्शकों के रिएक्शन का अंदाजा लगा सकते हैं| बता दे, इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे कुछ सितारे भी नजर आए थे| सलमान खान की यह फिल्म उनके कैरियर की कुछ सबसे फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो चुकी है|

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया

अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया बॉलीवुड की एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें हिंदी फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारे नजर आए थे जिनमें अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और एमी विर्क जैसे इंडस्ट्री के फेमस नाम शामिल हैं| इस फिल्म की बात करें तो इसे आईएमडीबी द्वारा 4.4 की रेटिंग दी गई है| हालांकि इस फिल्म के टीचर और ट्रेलर काफी वायरल हुए थे और इन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था|

हंगामा 2

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन ने काफी लंबे वक्त के बाद डायरेक्शन के दुनिया में फिल्म हंगामा 2 के जरिए दोबारा से एंट्री की है| फिल्म की बात करें तो इसमें अभिनेता जॉनी लीवर और राजपाल यादव ने अपने किरदारों को काफी अच्छी तरह से निभाया है, पर इस फिल्म में मौजूद अन्य सितारे अपने अपने किरदारों को इतनी अच्छी तरह से नहीं निभा पाए, जिस वजह से यह फिल्म इस साल की फ्लॉप फिल्म रही है, जिसे आईएमडीबी द्वारा 2.1 की रेटिंग दी गई है|

तूफान

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म तूफान को आईएमडीबी द्वारा 5.0 की रेटिंग दी गई है, पर इस फिल्म को दर्शकों का इतना अच्छा रिस्पांस हासिल नहीं हो पाया है| फिल्म की बात करें तो इसमें फरहान अख्तर, परेश रावल, मृणाल ठाकुर, हुसैन दलाल, मोहन अगाशे और विजय राज जैसे कुछ सितारे शामिल हैं| इस फिल्म का निर्देशन ओमप्रकाश मेहरा द्वारा किया गया है, लेकिन जिस हिसाब से लोगों ने इस फिल्म से उम्मीदें रखी थी, उन्हें यह फिल्म पूरी नहीं कर पाई है|

सरदार का ग्रैंडसन

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई फिल्म सरदार का ग्रैंडसन मैं बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे नजर आए हैं जिनमें अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और नीना गुप्ता जैसे फेमस सितारों के नाम शामिल हैं| इन सितारों के अलावा फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी बेस्ट रोल्स में नजर आए हैं| इस फिल्म की बात करें तो, काशवी नायर  द्वारा इसका निर्देशन किया गया है जिसे आईएमडीबी ने 4.3 की रेटिंग दी है|

By Anisha