अक्सर ऐसा कहा जाता है के किसी का टैलेंट और उसकी काबिलियत किसी पहचान की मोहताज नहीं होती और ना ही उसे कोई असफल बना सकता है| और अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों से मिलाने जा रहे हैं जो देश के फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल के रहना रख रहे हैं लेकिन अपने करियर में उन्होंने गजब की कामयाबी हासिल की है और आज इन्होंने अपने टैलेंट और काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बनाई है…
नेहा कक्कड़
आज नेहा कक्कड़ अपनी शानदार सिंगिंग के दम पर किस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं या तो हमेशा याद ही बताने की जरूरत है| नेहा की बात करें तो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में इन्होने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी जहां पर नेहा सेकंड रनर अप रही थी| पर अगर अब की कहे तो नेहा कक्कड़ इसी शो में जज की कुर्सी पर नजर आती हैं और इनकी काबिलियत बताने के लिए काफी है|
मोनाली ठाकुर
लिस्ट में अगला नाम मोनाली ठाकुर का है जो साल 2005 में इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में पहुंची थी| मोनाली ठाकुर टॉप 10 तक तो पहुंच गई थी लेकिन इंडियन आइडल के ट्रॉफी को मोनाली अपने नाम नहीं कर पाई| हालांकि अपनी शानदार सिंगिंग के दम पर आज भी यह लाखों दिलों पर राज करते हैं और यह कई बेहतरीन गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं|
अंतरा मित्रा
इंडियन आइडल के दूसरे सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी अंतरा मिश्रा ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया था लेकिन अंतरा सीजन की विनर नहीं बन सकी| हालांकि आज यह बॉलीवुड की एक जानी-मानी सिंगर जरूर बन चुकी हैं और इन्होने आज काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल कर ली है|
भूमि त्रिवेदी
इंडियन आइडल के पांचवें सीजन में नजर आई भूमि त्रिवेदी उस सीजन में इंडियन आइडल के ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी| पर अपने सिंगिंग टैलेंट के दम पर इन्होंने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक सिंगर के रूप में अभी अच्छी खासी पहचान बना ली है|
मियांग चेंग
लिस्ट में अगला नाम मियांग चेंग का है जिन्हें इंडियन आइडल के तीसरे सीजन में देखा गया था| उस सीजन में मियांग चेंग चौथे स्थान पर थे लेकिन इंडियन आइडल के विजेता नहीं बन सके थे| हालांकि आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में मियांग एक सिंगर और होस्ट के रूप में अपनी अच्छी खासी पहचान रखते हैं|
स्वरूप खान
इंडियन आइडल के पांचवें सीजन का हिस्सा बने स्वरूप खान मौजूदा समय में बॉलीवुड के काफी फेमस सिंगर बन चुके हैं| पर अगर बात करें इंडियन आइडल में इनके सफर की तो इन इंडियन आइडल में उतनी कामयाबी हासिल नहीं हुई थी|
राहुल वैद्य
अपनी शानदार सिंगिंग के दम पर आज गजब की लोकप्रियता हासिल कर चुके सिंगर राहुल वैद्य इंडियन आइडल के पहले सीजन का हिस्सा बने थे| की बात करें तो आज इनकी पापुलैरिटी एक बॉलीवुड अभिनेता के बराबर हो गई है और कैरियर में भी यह काफी कामयाबी हासिल कर चुके हैं|