हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कादर खान अब इस दुनिया में नहीं है परन्तु आज भी कादर खान का नाम भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में बहुत ही अदब के साथ लिया जाता है और इसके पीछे 3 बड़े कारण है जिसमें से सबसे पहला उनकी बेहतरीन अदाकारी, दूसरा उनके जबरदस्त डायलॉग और तीसरा उनकी दमदार स्क्रिप्ट|
कादर खान अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर ना सिर्फ सफलता की बुलंदियों को छुए थे बल्कि उन्होंने अपने साथ-साथ इंडस्ट्री के कई कलाकारों का करी अभी चमकाया था और अपने करियर में लगभग 300 से ही ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके कादर खान का हिंदी सिनेमा जगत में कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा है यह बताने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जोकि कादर खान के बिना कभी बनती ही नहीं तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है|
सिक्का
बॉलीवुड फिल्म सिक्का का नाम इस लिस्ट में शामिल है और इस फिल्म में सुपरस्टार धर्मेंद्र और जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार के होने के बाद भी फिल्म में कादर खान के जबरदस्त अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी और यह पहली फिल्म थी जिसके लिए अभिनेता कादर खान को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर नॉमिनेशन से नवाजा गया था|
मेरी आवाज़ सुनो
बॉलीवुड फिल्म मेरी आवाज सुनो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इस फिल्म में अभिनेता कादर खान को बेस्ट डायलॉग का फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था |
बाप नम्बरी, बेटा दस नंबरी
साल 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म “बाप नंबरी बेटा दस नंबरी” का नाम भी शामिल है और इस फिल्म को शक्ति कपूर और कादर खान की आईकॉनिक जोड़ी के लिए याद किया जाता है| आपको बता दें 90 के दशक में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी और वही कादर खान को इस फिल्म के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था|
जुड़वा
इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म जुड़वा का शामिल है और इस फिल्म में अभिनेता कादर खान करिश्मा कपूर के पिता की भूमिका निभाए थे और इस फिल्म में कादर खान की अदाकारी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था|
मुझसे शादी करोगी
फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में कादर खान के द्वारा निभाए गए दुग्गल साहब का किरदार भला कौन भूल सकता है |इस फिल्म में कादर खान के जबरदस्त अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था|
अग्निपथ
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म अग्निपथ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इस फिल्म के सुपरहिट होने में अभिनेता कादर खान का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि उन्होंने ही इस फिल्म के सभी डायलॉग और स्क्रिप्ट लिखे थे और फिल्म में हरिवंश राय बच्चन की कविता को शामिल करना भी कादर खान का ही आइडिया था|
आंखें
बॉलीवुड फिल्म आंखें अपने समय की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी |इस फिल्म में कादर खान दो नालायक बेटों के पिता बने थे और फिल्म में कादर खान की अदाकारी को काफी पसंद किया गया था|
ख़ून पसीना
बॉलीवुड फिल्म खून पसीना में अभिनेता कादर खान ने जालिम सिंह का किरदार निभाया था और उनका यह रोल बॉलीवुड की आईकॉनिक रोल में से एक माना जाता है| इस फिल्म को करने के बाद कादर खान को फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के कई ऑफर मिले थे और विलेन के रूप में भी दर्शकों ने कादर खान को काफी पसंद किया था|
रोटी
मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘रोटी’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है इस फिल्म में भी कादर खान की अदाकारी को काफी पसंद किया गया था|