इस दुनिया में हर व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता है और आने वाले भविष्य के बारे में पहले से जानने का इच्छुक रहता है क्योंकि समय कभी भी एक सा नहीं रहता है और अगर जीवन में सुख है तो दुःख भी जरुर आएगा और यही इस संसार का नियम है और इसी वजह से हर आदमी चाहता है की यदि उसे उसके भविष्य के बारे में सटीक जानकरी मिल जाती तो वो अपने आने वाले समय के लिए खद को अच्छे से तैयार कर सके |
वही भविष्य के बारे में अगर हमे कोई सटीक जानकरी से सकता है तो वो है हमारा ज्योतिष शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी विद्याएँ बताई गयी है जिससे व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकरी प्राप्त हो सकती है और इन्ही ज्योतिष विद्याओं में से एक है हस्त रेखा और हर इन्सान के हांथों की लकीरे अलग होती है और इन्ही लकीरों में व्यक्ति का पूरा भविष्य छिपा होता है और ये साधारण सी दिखने वाली रेखाओं में हर व्यक्ति का वर्तमान ,भूत और भविष्य छिपा होता है |
वही हस्त रेखा विद्या एक ऐसी विद्या है जिसकी उत्पत्ति हमारे देश भारत में हुई है पर आज के समय में चीन,तिब्बत,इजिप्ट और ईरान जैसे देश भी इस विद्या को प्राप्त कर रहे है और इसके मदद से लोग अपने भविष्य के बारे में सटीक जानकरी हांसिल कर लेते है |जानकरी के लिए बता दे ग्रीस के एक बहुत ही जाने माने विद्वान एनेक्सागोरस ने हस्त रेखा विद्या का कभी गहराई से अध्ययन किया और उन्होंने इसकी जानकरी साधू संतों के साथ साथ भी साझा किये थे |वही हस्त रेखा के बारे में महान दार्शनिक अरस्तू सिकन्दर को काफी अच्छा ज्ञान प्राप्त था और वो अपने सैनिकों की हाँथ की रेखाएं देख कर ही समझ जाता था की इनका चरित्र कैसा है |
वही सिकन्दर ने खुद अपनी रेखाओं को भी काफी अच्छे से पढ़ा था और वो अपनी हांथों की रेखाएं देखने के बाद ही किसी भी तरह की योजना तैयार करता था जिसमे उसे सफलता जरुर मिलती थी |बता दे कुछ एतिहासिक जानकरी के अनुसार सिकन्दर के हंथेली पर एक ऐसा निशान था जो की इस दुनिया में बेध ही कम लोगो के हांथों में पाया जाता है और ऐसा निशान जिसके भी हांथों में होता है वो बेहद ही किस्मत वाला और सबसे शक्तिशाली मनुष्य माना जाता है |
बता दे सिकन्दर के हांथों पर एक बेहद ही दुर्लभ सा निशान था और ये निशान विश्व में बेहद ही कम लोगो के हांथों में पाया जाता है |बता दे सिकन्दर के हांथों में जो दुर्लभ निशान था वो एक चिन्ह की तरह था और यह चिन्ह स्पष्ट और दोनो रेखाओं के मध्य में होना चाहिए जैसा की हम आपको इस तस्वीर में दिखा रहे है |बता दे ये चिन्ह जिस बिह व्यक्ति के हांथों में होता है वो अपने जीवन में बहुत कामयाब होता है और वही एक शोध के अनुसार ऐसा पाया गया है की जो चिन्ह सिकन्दर के हंथेली पर बना था वो निशान पुरी दुनिया के टोटल आबादी में से मात्र 3 प्रतिशत लोगो के हांथों में ही पाया जाता है और वो लोग बेहद ही किस्मत वाले होते है