हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
भाभी जी एक बैंक में गई और कहा…
मुझे एक ज्वाइंट खाता ओपन करवाना है
बैंक कर्मचारी- अपने पति के साथ क्या मैम?
भाभी जी- नहीं, जिसके खाते में ढ़ेर सारे रुपये हो…
बैंक कर्मचारी हुआ बेहोश
भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बाप हूं…
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था…!
भिखारी- बाबूजी एक रुपया दे दो, भगवान आपका भला करेगा,
बाबूजी- एक रुपए से क्या होगा इस महंगाई में?
भिखारी- मैं आदमी की हैसियत देखकर ही मांगता हूं…
बिट्टू – यार बता I am going का मतलब क्या होता है?
बब्लू – मैं जा रहा हूं..
बिट्टू – ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं,
सब चले जाने की बात करते हैं, तुम जवाब बताकर जाओ…
पत्नी की अति सुंदर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे टकटकी लगाकर देखता रहा था।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 10 सीटियां बजने पर।
पति ने पत्नी से कहा… पति – किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा- जल जाने दो,पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।
संता बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था।
उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूलें।
उसने नया पासवर्ड रखा- ‘इनकरेक्ट’।
अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है,
तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है- यॉर पासवर्ड इज इनकरेक्ट..
संता ने बंता से कहा- 20 सालों में,
आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए
मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारा
रानी अपनी सहेली बानी से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
बानी- हां, 5 हजार रुपये की है।
रानी- अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
बानी- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।
रानी- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
बानी- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।
कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- बाकी?
महिला- कर्मफूटे, बाकी जेठानी के हैं। तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।
पप्पू ज्योतिष के पास जाकर बोला…शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र…
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है।
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो,
बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।
पत्नी- इतने साल हो गये शादी को आज तक कुछ नहीं दिया
पति- दिल तो दिया है और क्या चाहिए
पत्नी- नहीं जानू, कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना
पति- चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा, खूब मजे से सोना।