इस स्ट्रेस भरी लाइफ से हर कोई परेशान हैं| जिसकी वजह से हम हँसना भूल जाते हैं| हमे ये भी याद नहीं होता हैं की आखिरी समय हम कब खुल कर हँसे थे| हँसना हमारे सेहत के लिए एक मेडिसिन का काम करता हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं कि जोक्स मनोरंजन का सबसे सस्ता और अच्छा साधन हैं. ये आपको कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं. ये कई सारी संख्या में होते हैं. इन्हें आप अकेले भी पढ़कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. यही वजह हैं कि जोक्स पूरी दुनियां में पॉपुलर होते हैं|

पोस्टमैन – वर्मा जी… पता सही दिया करो,
मैं पांच किलोमीटर भटक कर तुम्हारा पार्सल
लेकर आया हूं।
वर्मा जी – आपको इतना भटकने की क्या जरूरत थी?
पोस्ट कर देते।

ऑटो वाले की शादी हो रही थी, जब
उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी
तो वह बोला – थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती
है फिर क्या था मंडप में ही दे चप्पल दे चप्पल!

 

मैकेनिक – मैडम इंजन में ऑयल नहीं है
और ब्रेक भी काम नहीं कर रहा है।
महिला – छोटी-मोटी प्रॉब्लम तो लगी रहेगी,
तुम पहले मिरर ठीक करो।
बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी, तभी वहां से एक लड़का
बाइक पर निकला…

 

लड़का – पहचाना मुझे?
लड़की – नहीं।
लड़का – अभी तो तेरे सामने से निकला था।

 

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला।
टीचर – बताओ ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
स्टूडेंट – सर नहीं घुलेगा।
टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?
टीचर – सर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो आप हमसें मांगते,
अपनी जेब से नहीं निकालते।

 

डॉक्टर: क्या बात है?
बंटू: जी कुत्ते ने काट लिया है।
डॉक्टर: तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है
और तुम 1 बजे आए हो।
चिंटू: जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!

लड़की: ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार: पता नहीं मैडम
लड़की: अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था।
दुकानदार: मैडम वो SAMSUNG है, shaam singh नहीं…!!

गोलू: रात भर मुझे नींद नहीं आई।
पोलू: क्यों?
गोलू: रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं

पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी
पति-मुझे भी दो ना मूंगफली
पत्नी ने एक मूंगफली दे दी
पति-बस एक
पत्नी-और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।

चंटू: अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की ज़रूरत पड़ी, तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।
बंटू: मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चंटू: नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो…!!

पिंकी तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची।
ऑफिसर: अगर एक तरफ आपके पति हों और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
पिंकी: पति
ऑफिसर: अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी!

लड़की देखने गोलू परिवार के साथ पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वाले: ‘पिंकी की आवाज कोयल जैसी है!
उसकी गर्दन तो मोरनी जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है…गाय।
गोलू: जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं या नहीं?

By Akash