पापा नाश्ता कर रहे थे अचानक फोन बजा….
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ….!
बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं….!
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना….!
बेटी- अरे फ़ोन मेरे लिए था…..!
हमारी अधूरी कहानी गाना इतना रोमांटिक है….!
गाना सुनते ही मैं अपनी GF को मिस करने लगा…!
साला बाद में याद आया मेरी तो कोई GF ही नहीं है….!!
लडकीयाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती हैँ…
“शाँपिँग करके आ रही हूँ”
लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं…
चुपचाप सो जाते हैं…!!
“सादा जीवन,उच्च विचार”…!!
टीचर- वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे
मुक्का मारा’
संजू- वसंतपंचमी (vasant+punch+me)
आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी।
बॉय-रोटी गोल बना लेती हो
गर्ल-नहीं बनती मेरे से
बॉय-मैं तो बना लेता हूँ, कटोरे से काट के
गर्ल-भाग साले, मुझे ट्रोल कर रहा है।
जो महिला ऑनलाइन नहीं आई तो समझ लो कि
आज उसकी काम वाली नहीं आई,
जो मर्द ऑनलाइन नहीं आया तो समझ लो कि
आज उसकी बीवी सामने ही बैठी है।
लड़कियाँ 1000 रु का फेशियल कराने के बाद
भी मायावती जैसी ही दिखती है,
वहीं अपन लड़के 20 रु की शेविंग कराने के बाद
टॉम क्रूज वाला लुक दे डालते हैं।
पत्नी- सुनो जी, आपकी वह नीली शर्ट मुझसे जल गई है।
पति- कोई बात नहीं डार्लिंग, मेरे पास वैसी एक और शर्ट है,
पत्नी- मुझे पता है, इसलिए मैंने उस शर्ट से कपड़ा काटकर जली हुई शर्ट पर लगा दिया है।
गांव की एक लड़की किसी लड़के के साथ घर से भाग गई और
फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई।
पिता ने गुस्से में पूछा- अब क्या लेने आई हो?
लड़की- मोती पिन वाला चार्जर
एक बार 10 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया…!
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने
कंपाउंडर से कहा – देखो कोई औजार
तो नहीं छूट गया पेट में…! कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं, लेकिन
डॉक्टर वर्मा नहीं दिखाई दे रहे…!
टीचर पप्पू से– 1 और 1 कितने होते हैं.. पप्पू– 2..
टीचर– अगर 3 करने हो तों
पप्पू- तो शादी करा दो..
टीचर- अगर 11 करने हो तो….
पप्पू- तो फिर निकाह करा दो
एक भिखारी ने एक हसीन सी लड़की से खाना मांगा.
उस हसीन लड़की ने उस पर तरस खाकर भरपेट खाना खिलाया. फिर वह भिखारी बोला…
भिखारी- इंसान सिर्फ रोटी से ही जिंदा नहीं रहता और कुछ भी दो ना
हसीना लड़की बोली- अब और क्या चाहिए?
भिखारी बोला- क्या तुम मेरे साथ घर बसा सकती हो
एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी. 15-20 गोलगप्पे खाने के बाद उसने बॉयफ्रेंड से पूछा…
लड़की- डार्लिंग, 10 और खा लूं?
लड़का (गुस्से से)- नागिन, खा ले
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा और कहा.. लड़की- नागिन किसको बोला?
लड़का- मार क्यों रही है? मैंने कहा, ‘”ना गिन, खा ले”