सास (दामाद से): आप काम क्या करते हैं?
दामाद- जी मैं पायलट हूं…!
सास- अच्छा कौन-सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे मैं वो शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं…
सेल्समैन- सर, कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
बंटू- नहीं, हम कॉकरोच को इतना लाड-प्यार नहीं करते!
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा…!!
टीचर- इतने दिन कहां थे?
रमेश- बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर- पर यह तो बर्ड में होता है… इंसानों में नहीं
रमेश (गुस्से में)- इंसान समझा ही कहां है आपने, रोज तो मुर्गा बना देते हो…
पति ने पत्नी को फोन किया: तुम बहुत प्यारी हो।
पत्नी- थैंकयू जान
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी के जैसी हो।
पत्नी- ओह माई गॉड, थैंकयू सो मच, और बताओ क्या कर रहे हो?
पति- बॉस बाहर गए हैं, फ्री था तो सोचा थोड़ा मजाक ही कर लूं।
ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?
गर्ल-क्या करते हो?
ब्वाय-नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूं
लड़की- वाह सोशल वर्कर हो?
लड़का -नहीं, फेसबुक पर लड़की की फोटो Like करता हूं..
पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं…,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
टीचर- तुम देर से क्यों आए?
स्टूडेंट- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
स्टूडेंट- जिस पर लिखा है, आगे स्कूल है, धीरे चलें’
वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी- मेरा नाम रंजना है।
पूरा कोर्ट खामोश..!!
संता- इस आईने की गैरेंटी क्या है?
बंता- आप इसे 100 मंजिल से नीचे गिराओ, तो ये 99 मंजिल तक नहीं टूटेगा
संता- वाह!! मस्त है, एक पैक कर दो!
लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की- नहीं।
लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर,
शायद वो करती हो थोड़ा बहुत।
पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी.. उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया पत्नी बेहोश।
एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली- भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे
ऑटो ड्राइवर- 400 रुपये
लड़की- ये तो रहा एयरपोर्ट
ऑटो ड्राइवर- सर पर दुपट्टा रख लो, मैडम
फ्लाइट लैंडिग में कहीं खूबसरती न बिगड़ जाए
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया…
लड़की के पिता: क्या करते हो बेटा?
लड़का- I am the Director of Goat Research
And Development Institute.
लड़की के पिता- बहुत बड़े अफसर लगते हो बिटवा तनिक हिंदी में बताओ ना
लड़का-nहम बकरियां चरावत हैं।लड़की के पिता के उड़ गए होश…
टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना
संता- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
संता- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है।